26 मार्च 2023 को भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड ने सिवानी तहसील, जिला भिवानी, हिसार के गाँव ढाणी बल्हारा में ग्रामीणों के लिए मुफ्त जन स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों के 375 से अधिक ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया.
सर्वोदय मल्टीस्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल के सहयोग से इस कैम्प का आयोजन हुआ था जिसमें डॉ. मयंक विरमानी (डेंटिस्ट), डॉ. नम्रता अग्रवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रियंका मित्तल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. निशांत वर्मा (ऑर्थोपेडिशन), डॉ. परवीन बुगालिया (गेराल्ड फिजिशियन), डॉ. राम कुमार चौधरी (बाल रोग विशेषज्ञ) और डॉ. संदीप कल्याण (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट) ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाइयां दीं.
मित्सुई एंड कं. लिमिटेड, जापान की एक समूह कंपनी भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड ने सिवानी तहसील में 7 गांवों को गोद लिया है और इनमें टिकाऊ कृषि, मृदा स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में कई गतिविधियां कर रहा है. इस कार्यक्रम के तहत उनका मुख्य ज़ोर कृषि विकास पर है. कंपनी गांवों में मुफ्त मिट्टी परीक्षण की सुविधा प्रदान करती है और किसानों को आधुनिक कृषि में प्रशिक्षित करती है. आज आयोजित जन स्वास्थ शिविर इसी सामाजिक पहल के तहत है.
इस दौरान गोद लिए गए सभी गांवों के सरपंच भी शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीणों के सामने जन स्वास्थ्य के बारे में अपनी बातें रखीं और जन स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दी गई सलाह को लागू करने की सलाह दी.
इस कार्यक्रम को भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड के स्वप्निल सिंह, सहायक विपणन प्रबंधक, अनुज कुमार, रीजनल मैनेजर, हिसार ने भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंः भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड ने ग्रामीणों के लिए आयोजन किया मुफ्त जन स्वास्थ्य शिविर
उल्लेखनीय है कि आगामी एक माह में अन्य गांवों में भी शिविर आयोजित होंगे ताकि गोद लिए सभी गांवों के नागरिकों को यह सुविधा प्राप्त हो सके.