सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 26 December, 2022 1:00 PM IST

कृषक उत्पादक संगठनों एवं प्राइवेट क्षेत्र को एक मंच पर लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम "एग्रीगेशन" का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों मे गठित किसान उत्पादन संगठनों (FPO) एवं कृषि की मूल्य श्रृंखला (खाद, बीज, कीटनाशक, अनुबंध कृषि, नई तकनीक, उत्पाद खरीद) मे लिप्त विभिन्न निजी संस्थाओं (Private Company) के साथ समन्वय कराना था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा इस उपलक्ष में आयोजित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर इसका शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर कृषि मंत्री, उद्यान मंत्री, कृषि राज्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव (कृषि), उपकार निदेशक, कृषि निदेशक उपस्थित रहे. कार्यक्रम मे बायर क्रॉप साइंस के राजेश सिंह, बरौला कृषक उत्पादक कंपनी के चेयरमैन डॉ शैलेन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश एफ पी ओ एसोसिएशन के चेयरमैन दया शंकर सिंह, 50 कृषि मूल्य श्रृंखला संबंधित संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), तथा लगभग 1200 एफपीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

उक्त कार्यक्रम मे संबोधित करते समय सीएम यागी आदित्यानाथ ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाना है तो एफ पी ओ ही सबसे बड़ा माध्यम साबित होंगे. इस कार्यक्रम मे प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 5 एफ पी ओ को भी पुरस्कृत किया गया. इसके साथ 2 ड्रोन संचालकों (पायलट) को प्रमाणपत्र दिए गए. एफ पी ओ के तकनीकी मार्गदर्शन हेतु हरित कृषि पत्रिका के एफ पी ओ विशेषांक का विमोचन कृषि मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया.

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रदेश के एफपीओ तथा प्राइवेट कंपनी के साथ काम करने हेतु किये जाने वाले अनुबंध रहे. इस श्रंखला मे निम्न अनुबंध किए.

  • राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा 100 एफपीओ को बीज व्यवसाय के लिए डीलरशिप दी गई

  • बायर क्रॉप साइंस, मुंबई द्वारा अपने बेटर लाइफ प्रकल्प के तहत 110 एफपीओ पर अपने केंद्र स्थापित किये गए. 2 एफ पी ओ को ड्रोन संचालन की ट्रैनिंग दी गई और उनको प्रमाणपत्र देने के साथ रामपुर और मेरठ मे 2 केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

  • जायडेक्स इंडस्ट्रीज वडोदरा द्वारा प्रदेश मे 100 एफ पी ओ के साथ न्यूनतम 50 एकड़ के जैविक क्लस्टर बनाये जाएंगे.

  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के तकनीकी मार्गदर्शन मे काला नामक चावल के जी आई टैग वाले 13 जिलों के 85 एफ पी ओ के साथ 4 प्रसंस्करण कंपनी द्वारा बीज से बाजार तक मूल्य श्रंखला स्थापित करने के लिए अनुबंध किया गया. इसमे ये कंपनी देश और विदेश मे काला नामक चावल के विपणन पर कार्य किया जाएगा.

  • 20 अन्य कृषि आधारित कंपनी द्वारा 200 एफ पी ओ के साथ विक्रय अनुबंध किये गए.

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए किसान उत्पादक संगठनों के सदस्यों ने अपनी समस्याएं और सुझाव शासन के समक्ष रखे जिनके उत्तर अपर मुख्य सचिव (कृषि) डॉ देवेश चतुर्वेदी ने दिए. कार्यक्रम में केंद्र सरकार की संयुक्त सचिव (विपणन) ने अपने विचार रखे तथा प्रभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया. 

यह भी पढ़ें: PM kisan 13th installment update: किसानों को जल्द मिलेगा पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के 2000 रुपये, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान

कार्यक्रम के आयोजन प्रमुख राजेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न भागों में गठित एफ पी ओ के साथ विभिन्न कंपनी का अनुबंध कराया जाएगा ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. पिछले 2 वर्षों से इस कार्य को संपादित करने हेतु एफ पी ओ एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश से जुड़े 500 से अधिक एफ पी ओ के साथ कार्य किया गया है और भविष्य मे इस प्रकार के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा जिससे एफ पी ओ अपने उद्देश्य मे सफल हों.

English Summary: FPO is the biggest medium to advance the economy said cm yogi aggregation event
Published on: 26 December 2022, 01:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now