जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. शिंजो आबे के मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए भारत में राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि जपान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.
बता दें कि आज शुक्रवार सुबह एक शख्स ने गोली मार कर शिंजो आबे की हत्या कर दी. इस हमले को अंजाम तब दिया गया था जब शिंजो आबे जापान के ही नारा शहर में एक चुनावी सभा को संबोधिक कर रहे थे. इसी दौरान शिंजो आबे को सीने में पीछे से गोली मार दी गई.
67 साल की उम्र में शिंजो का दुनिया को अलविदा
बता दें कि गोली लगने के बाद उनका बहुत सारा खून बह गया था. खबर ये भी थी कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को हार्ट अटैक भी आया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत बेहद नाजुक थी. जिंदगी और मौत की सफर में जुझ रहे शिंजो आबे अब इस दुनिया को अलविदा कह कर स्वर्गलोक पधार गए हैं.
किसने मारी जपानी पीएम को गोली?
शुरुआत में शिंजो आबे के चुनावी सभा में फायरिंग की खबर आई थी.खबर थी कि अचानक हुई फायरिंग के बाद शिंजो आबे नीचे गिर गए. लेकिन फिर थोड़ी देर में पता चला कि किसी शख्स ने उनके पीछे से वार किया है और इसमें उन्हें सीने पर दो गोलियां लगी हैं.
जापानी पीएम को गोली मारने वाला हमलावर गिरफ्तार!
फिलहाल जापानी पुलिस ने हमले वाले स्थान से 42 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स के पास से पुलिस ने बंदूक भी बरामद किया है.आशंका है कि यही शख्स इस हमले के पीछे हो सकता है. फिलहाल पुलिस हमलावर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी इस हमले के कारण का पता नहीं चला है.