देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 September, 2022 5:27 PM IST
कृषि जागरण मीडिया कार्यालय में एक बार फिर केजे चौपाल का आयोजन किया गया

कृषि जागरण मीडिया कार्यालय में एक बार फिर केजे चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें इंटरनेशनल डेयरी कंसोर्टियम (अमेरिका) के संचार प्रबंधक सेबेस्टियन डेट और मास्टर न्यूट्रिशनिस्ट पैन अमेरिकन डेयरी फेडरेशन उरुग्वे शामिल हुए.इस दौरान सेबेस्टियन डेट ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का डेयरी उद्योग विश्व स्तर पर फैल गया है और भारतीय कृषि उद्योग को बहुत ताकत दी है, जो कृषि को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि कृषि जागरण ने हमारा शानदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति मनभावन है. डेयरी उद्योग आज गांव से वैश्विक स्तर पर विकसित हो गई है. इस पशुधन उद्योग में प्रौद्योगिकियां भी दिन-ब-दिन विकसित हो रही हैं. हम लोग पर्यावरण के अनुकूल विकास रणनीतियों के माध्यम से इस क्षेत्र से अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं.  हम सभी जानते हैं कि भारत आमतौर पर गांवों का देश है, जहां कृषि को प्रमुख स्तर पर रखा जात है. विशेष रूप से यहाँ का वातावरण पशुपालन के लिए बहुत सहायक है. इन सभी फायदों से हम डेयरी फार्मिंग में अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: GI Tag प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है? KJ Chaupal में एक्सपर्ट्स ने दिया जवाब

जब हम भारत आए तो यहां के लोगों ने बहुत प्यार से हमारा स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति और रीति-रिवाज अलग हैं और मैं खुश हूं.

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले मास्टर न्यूट्रिशनिस्ट (पैन अमेरिकन डेयरी फेडरेशन उरुग्वे) ने कहा कि भारत वैश्विक कृषि और डेयरी उद्योग में सबसे आगे है. इसके अलावा दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर के लिए एक अच्छा भोजन का काम करता है.

उन्होंने कहा कि आज बाजार में काफी मात्रा में केमिकल मिक्स दूध आता है और हमें इन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त बेहद जरूरी है.

इसके अलावा कार्यक्रम में कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डोमिनिक, निदेशक शाइनी डोमिनिक, कॉर्पोरेट मामलों के उपाध्यक्ष पीएस सैनी, सीओओ पीके पंत और कृषि जागरण मीडिया संगठन के कर्मचारियों ने भाग लिया

English Summary: Foreign nationals Sabastian Dates and Rafael Cornes attended KJ Chaupal today
Published on: 16 September 2022, 05:38 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now