विश्व की अग्रणी कृषि विज्ञान कंपनी, एफ़एमसी इंडिया ने आज उत्तर भारत में तीन नए उत्पाद पेश किए, जो मिट्टी की बेहतर संरचना और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद द्वारा किसानों को अच्छी पैदावार प्राप्त करने में मदद करेंगे.
इस कार्यक्रम में डॉ. रवि अन्नावरपू, प्रेसिडेंट, एफ़एमसी इंडिया ने कहा, “एफ़एमसी तीन दशकों से अधिक समय से भारतीय किसानों की सेवा करता आ रहा है. हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही हम सतत एवं उन्नत कृषि को भी बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ये नए समाधान एफ़एमसी द्वारा किसानों की समस्याओं को गहराई से समझने तथा प्रभावशाली तरीक़े से उनका हल निकालने के लिए किए गए कई वर्षों के गहन शोध का परिणाम हैं.“
ये हैं एफ़एमसी इंडिया के नए उत्पाद-
-
टॉल्स्टार प्लस
-
पेट्रा बायोसॉल्यूशन
-
काज़्बो क्रॉप न्यूट्रिशन
-
टॉल्स्टार प्लस: यह एक नवीन एवं बहुआयामी कीटनाशक है, जो मूंगफली, कपास, और गन्ने जैसी फ़सलों को नुक़सान पहुंचाने वाले चूसने व चबाने वाले कीटों से सुरक्षा प्रदान करता है. यह उत्पाद किसानों को मूंगफली के सफ़ेद सूंडी, थ्रिप और तेला कीटों से, कपास के तेला, चेपा, सफ़ेद मक्खी, मीली बग एवं ग्रे वीविल से एवं गन्ने की फ़सल में दीमक और प्रारंभिक तना छेदक से प्रभावशाली सुरक्षा प्रदान करता है. टॉल्स्टार प्लस कीटनाशक देश के सभी प्रमुख खुदरा स्टोर्स पर उपलब्ध है.
-
पेट्रा बायोसॉल्यूशन: यह एक अनोखा समाधान है, जिसके द्वारा प्रतिक्रियाशील कार्बन तक़नीक की मदद से मिट्टी के भौतिक और जैविक गुणों में सुधार किया जाता है. इससे मिट्टी के कणों में फंसा हुआ अप्राप्य फॉस्फोरस तत्व पौधे की शुरुआत में ही उसके काम आ जाता है, जिससे फ़सल को अच्छी शुरुआत मिलती है. कार्बनिक तत्वों की शक्ति के साथ पेट्रा बायोसॉल्यूशन मिट्टी में पाए जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवों के लिए भोजन के स्रोत का भी काम करता है, और मिट्टी की उर्वरता व संरचना में सुधार कर पोषक तत्वों को ग्रहण करने में मदद करता है. यह इस्तेमाल में आसान है, अधिकांश फ़सलों के लिए उपयुक्त है और स्वस्थ मिट्टी, जड़ व मज़बूत पौधों के लिए एक ठोस आधार बनाता है. पेट्रा बायोसॉल्यूशन दिसंबर 2022 से बाज़ार में मिलना शुरू हो जाएगा.
- काज़्बो क्रॉप न्यूट्रिशन: यह एक सूक्ष्म पोषक तत्वों का विशेष मिश्रण है, जो फ़सलों को कैल्शियम, ज़िक और बोरॉन जैसे आवश्यक तत्वों के साथ पोषण प्रदान करता है और मिट्टी में विभिन्न सूक्ष्म तत्वों की कमी और उनके कारण फ़सलों में उत्पन्न विकृतियों को दूर करता है. सही मात्रा में और फ़सल की वृद्धि के चक्र में सही समय पर इस्तेमाल किए जाने पर यह पारंपरिक कैल्शियम मिश्रण की तुलना में ज़्यादा प्रभावशाली परिणाम प्रदान करता है. काज़्बो क्रॉप न्यूट्रिशन फल की गुणवत्ता और भंडारण करके रखने की क्षमता में भी काफ़ी सुधार करता है. काज़्बो क्रॉप न्यूट्रिशन दिसंबर 2022 से मिलना शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- एफएमसी इंडिया ने कृषि में अनुसंधान बढ़ाने के लिए साईंस लीडर्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम किया लॉन्च
एफ़एमसी पंजाब में किसानों के लिए कर रही काम-
एफ़एमसी इंडिया पंजाब में किसानों के लिए कई काम कर रही है. पंजाब में किसानों को एफ़एमसी इंडिया का सहयोग केवल इसके विस्तृत एवं अनोखे उत्पादों तक ही सीमित नहीं है, कंपनी ने किसानों को कृषि की नवीनतम विधियों में प्रशिक्षित करने के लिए भी लगातार कार्यक्रम चलाए हैं. एफ़एमसी ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के साथ एक बहुवर्षीय क़रार किया है जिसके अंतर्गत वह कृषि विज्ञान में पढ़ाई कर रहे चुनिंदा विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे. इसमें से आधी छात्रवृत्तियां छात्राओं के लिए सुरक्षित की गई हैं. इसके अलावा, एफ़एमसी इंडिया अपने मुख्य सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रोजेक्ट समर्थ द्वारा ग्रामीण समुदायों को स्वच्छ व सुरक्षित जल प्रदान करने के लिए भी काम कर रहा है. कंपनी ने देश में 57 से ज़्यादा जल शुद्धिकरण प्लांट स्थापित करके 100,000 से ज़्यादा किसान परिवारों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराई है.