MFOI 2025 में ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क: किसान से उद्यमी बनने का महाकुंभ PM Kisan Update: जून में आ सकती है 20वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत निपटाएं ये जरूरी काम Paddy Varieties: धान की ये 10 उन्नत किस्में कम पानी में देती हैं शानदार उपज, जानें इनके नाम और खासियतें किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 4 March, 2023 3:49 PM IST
किसानों के लिए ‘समर्थ कृषि’ कार्यक्रम शुरू

फ्लिपकार्ट जो आज के समय में सबसे अधिक ऑनलाइन खरीदारी का प्लेटफॉर्म (Online shopping platform) है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट इंडिया न सिर्फ खरीदारी के लिए जाना जाता है, बल्कि यह कंपनी अपने कई बेहतरीन कामों की वजह से भी जानी जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट ने देश के किसानों के लिए  'फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि' कार्यक्रम शुरू किया है. इसका मुख्य उद्देश्य कृषक समुदायों और किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को राष्ट्रीय बाजार तक पहुचाना और साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करना है. यह भी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम की मदद से देश के किसान सशक्त बनेंगे और साथ ही कृषि क्षेत्र में भी बढ़ोतरी होगी.

समर्थ कृषि कार्यक्रम में कई उद्योग और सरकारी निकायों का सहयोग

देशभर में फ्लिपकार्ट के समर्थ कृषि कार्यक्रम को सुचारु रुप से चलाने के लिए कई बड़े उद्योग सहित सरकारी निकायों का भी भरपूर सहयोग शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्यों के कृषि विभागों को शामिल किया गया है और साथ ही एफपीओ पर ऑनबोर्डिंग के लिए इसका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का भी भागीदारी शामिल है. यह कार्यक्रम 2,500 एफपीओ के साथ जुड़कर कृषि क्षेत्र के डिजिटल में तेजी से परिवर्तन करना है.

समर्थ कृषि कार्यक्रम से किसानों को मिलेगा फायदा

देश में किसान भाइयों के लिए सरकार के साथ आज कई बड़ी कंपनियां भी साथ खड़ी है. इसी कड़ी में फ्लिपकार्ट ने कृषि कार्यक्रम (Agriculture program) की शुरुआत की है. फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने समर्थ कृषि कार्यक्रम को लेकर कहा कि फ्लिपकार्ट इंडिया देश के किसानों और एफपीओ के साथ जुड़ा है, जिससे किसानों की आय के साथ-साथ राष्ट्रव्यापी स्तर पर भी किसानों की पेशकश में बढ़ोतरी हो सके.

किसान प्रौद्योगिकी, नवाचार और ई-कॉमर्स को अपनाकर अधिक लाभ प्राप्त कर सके. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि कार्यक्रम किसान भाइयों को सामाजिक-आर्थिक रूप से मदद करेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय कृषि क्षेत्र और ग्रामीण समुदायों में खेती के सकारात्मक प्रभाव पैदा करना है.

समर्थ कृषि कार्यक्रम में किसानों को 100 से अधिक चावल, दालें, साबुत मसाले, आटा, बाजरा आदि की जानकारी प्राप्त होगी. जिसकी मदद से देश की स्थानीय अर्थव्यवस्था ऊपर उठाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः IYOM 2023 के समर्थन में कृषि जागरण मुख्यालय पर होगा भव्य कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला सहित कई हस्तियां होंगी शामिल

10,000 से अधिक किसानों को किया प्रशिक्षित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट इंडिया ने 10,000 से कई अधिक देश के किसानों को अच्छी उत्पाद की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा पर प्रशिक्षित किया है और साथ ही किसानों को उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में फ्लिपकार्ट इंडिया ने सक्षम बनाया है. 

English Summary: Flipkart India started 'Samarth Krishi' program, farmers will get benefit
Published on: 04 March 2023, 03:57 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now