ओडिशा के रायगढ़ जिले में बहुप्रतीक्षित जिला स्तरीय पांच दिवसीय कृषि महोत्सव और फार्म मशीनीकरण मेला का आयोजन किया गया. जोकि 20 दिसंबर, 2023 तक जीसीडी हाई स्कूल ग्राउंड में चलेगा. बता दें कि यह कार्यक्रम ओडिशा सरकार द्वारा जी.सी.डी. के सहयोग से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज, रायगडा ने किसानों, कृषि विशेषज्ञों और उद्योग पेशेवरों का ध्यान समान रूप से आकर्षित किया है. यह कार्यक्रम एक अद्वितीय मंच के रूप में कार्य करता है जहां कृषक समुदाय, कृषि व्यवसाय और कृषि मशीनरी से जुड़े लोग एकत्रित हुए.
ऐसे में आइए पांच दिवसीय कृषि महोत्सव और फार्म मशीनीकरण मेला में क्या कुछ खास होने वाला है-
किसानों को मिलेगी अत्याधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों की जानकारी
यह महोत्सव किसानों को विभिन्न प्रकार की कृषि मशीनरी, उपकरणों की खोज और अधिग्रहण का सुनहरा अवसर प्रदान करता है. सरकारी सब्सिडी कृषि मशीनरी किसानों को आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध कराई जाती है, जिससे उन्नत तकनीक तक उनकी पहुंच आसान हो जाती है. इस कृषि महोत्सव में भाग लेने वाले किसानों ने कहा कि यह मेला न केवल उन्हें अत्याधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों तक पहुंच प्रदान करता है बल्कि ज्ञान विनिमय और नेटवर्किंग के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करता है.
इस जिला स्तरीय कृषि महोत्सव और फार्म मशीनीकरण मेला में उद्योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रदर्शनियां, इंटरैक्टिव सत्र और प्रदर्शन शामिल होंगे. विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां किसानों और प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान करते हुए अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगी.
पांच दिवसीय कृषि महोत्सव में शामिल हुई कई बड़ी हस्तियां
इस भव्य समारोह में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास और अल्पसंख्यक एवं अल्पसंख्यक मंत्री जगन्नाथ सारका सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित थीं. इसके अलावा इस कृषि महोत्सव पिछड़ा वर्ग कल्याण, भास्कर राय, रायगढ़ के जिला कलेक्टर, सुधीर दास, सम्मानित अतिथि और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक, ओडिशा सरकार, मकरंद मुदुली, विधायक रायगढ़, रघुनाथ गामा, विधायक गुनुपुर, और अनुसूया माझी, रायगढ़ जिला योजना समिति के अध्यक्ष, ओडिशा नवीन योजना के जिला समन्वयक गौरीशंकर जेना भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Somani Seedz कंपनी ने सोनीपत में आज क्रॉप शो 2023 का सफलतापूर्वक किया आयोजन
इस कार्यक्रम को लेकर उम्मीद है कि यह रायगढ़ के कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देगा. इस कृषि मेले के तहत कृषि प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति के साथ किसानों को सशक्त बनाया जाएगा. यह कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में विकास और समृद्धि को बढ़ावा देगा.