देश के कई राज्यों में खाद का संकट लगातार जारी है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र से सामने आया है. यहां अब भी खाद का संकट (Fertilizer Crisis) जारी है. यहाँ के किसानों को खाद की कमी के चलते फसलों से अच्छा उत्पादन प्राप्त नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए खाद उपलब्ध करायी जा रही है. मगर इसी बीच खाद को लेकर किसानों के बीच दंगा फसाद की खबर सामने आ रही हैं.
बता दें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील में खाद्य वितरण केंद्र (Food Distribution Center) पर किसानों को खाद उपलब्ध करायी जा रही थी, लेकिन खाद की कमी की समस्या के चलते किसानों के बीच झगड़ा हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के किसानों को खाद की बहुत कमी हो रही है. जिसके चलते उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसान खाद के लिए खाद केंद्र पर घंटों लम्बी कतार लगाये हुए हैं. लेकिन खाद उन्हें पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है.
दस बैग की लिमिट (Ten Bags Limit)
बताया जा रहा है कि किसानों की भीड़ को देखकर केंद्र पर मात्र 10 पैकेट ही प्रति किसानों के हिसाब से बाटें जा रहे हैं. ऐसे में किसानों के बीच यह दर पैदा हो गया है कि कहीं खाद केंद्र पर ख़त्म ना हो जाये. इसके लिए किसान सर्दी के मौसम में सुबह से लम्बी कतार लगाये हुआ है. खाद की कमी से किसानों की फसल खेत में बर्बाद हो रही है.
इसे पढ़ें - खाद की कमी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, खेती में हो रहा भारी नुकसान
खाद की कमी से बढ़ी किसानों की परेशानी (The Problems Of Farmers Increased Due To Shortage Of Fertilizers)
खाद्य की कमी से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. गेहूं, सरसों और आलू की बुवाई के मुख्य सीजन में राज्य में किसान डीएपी और एनपीके जैसे रासायनिक उर्वरकों के लिए परेशान हैं. पिछले करीब डेढ़ महीने से मध्य प्रदेश के किसान खाद के लिए लेकर भटक रहे हैं.