मध्य प्रदेश में किसानों को समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार कई योजनाए लेकर आयी है. किसानों को सब्सिडी दी जा रही है इसी के साथ किसानों को बीज एवं खाद वितरण भी किया जा रहा है. जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है. शाजापुर जिले के सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा को अग्रवाल धर्मशाला छावनी आगर में कलेक्टर अभय वर्मा, विधायक सुसनेर विक्रम सिंह राणा, विधायक आगर मनोहर ऊंटवाल की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाजापुर के सरोठिया द्वारा ऋण माफी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 9609 ड्यू किसानों एवं 22656 ओवरड्यू किसानों को जिनकी कलेक्टर लॉगिन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, उन सभी किसानों को नियमानुसार एवं पात्रतानुसार खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है तथा इस अवधि में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक खाद का उठाव हो चुका है.
समीक्षा बैठक में कलेक्टर बे दिए कड़े निर्देश
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक राणा ने कहा कि कई किसानों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि संस्था प्रबंधकों द्वारा राशि जमा कराई जा रही है, बिना राशि जमा करे खाद, बीज नहीं दिया जा रहा है. कलेक्टर अभय वर्मा ने उपस्थित जिले के समस्त सोसाइटियों के संस्था प्रबंधक एवं बैंक के शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि जय किसान ऋण माफी योजना के अन्तर्गत जितने भी लाभान्वित किसान है, उनकों नियमानुसार एवं पात्रतानुसार खाद, बीज एवं ऋण उपलब्ध कराया जाये. उन्होने निर्देश दिए कि संस्था प्रबंधक किसानों से अच्छा व्यवहार करें. किसानों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुने तथा उन्हें उचित सलाह देकर मधुर संबंध बनाये रखें. उन्होंने संस्था प्रबंधकों को निर्देश दिए कोई भी पात्र किसान खाद, बीज से वंचित न रहें, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
सभी अधिकारी रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में विधायक ऊंटवाल ने कहा कि जिले के समस्त पात्र किसानों को जय किसान ऋण माफी योजना का लाभ मिलें।बैठक में विपणन संघ के जिला प्रबंधक ग्रेवाल, बैंक के प्रबंधक एनके गुप्ता, आगर जिले के नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा तथा सहकारिता विभाग से प्रभारी उपायुक्त एलएस ठाकुर व समस्त संस्थाओं के प्रबंधको सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे. बैठक का संचालन बैंक के नोडल अधिकारी राजेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार बैंक प्रबंधक एनके गुप्ता द्वारा प्रदर्शित किया गया.