देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक Punjab National Bank अपने ग्राहकों के लिए आए दिन अनेकों सुविधाएं लेकर आता रहता है. इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जो घंटों का काम मिनटों में कर देता है. ऐसे में अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है तो ये खबर आपके लिए ही है.
जी हां पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में PNB One App लॉन्च किया है, इसके जरीए आप बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही PNB Customers इस ऐप से कई सारी और भी सुविधाएं ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी जानकारी-
पीएनबी वन ऐप की विशेषताएं
इस ऐप के माध्यम से आप 10 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसकी डिफॉल्ट लिमिट 2 लाख रुपये की है, जिसे आप 10 लाख रुपये तक बढ़ा सकते हैं.
इस ऐप के जरीए आप फंड ट्रांसफर करने के लिए इस ऐप पर दिए गए NEFT, IMPS, RTGS, UPI, Scan & Pay, Within PNB Transfer ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:PNB ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, अब घर बैठे मिलेगी बैंक से जुड़ी सभी सुविधाएं
इस ऐप के द्वारा आप पीपीएफ खाते में पैसे जमा करने, डीमैट और सुकन्या समृद्धि खाते को लिंक कराने जैसे काम भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इस ऐप में आपको टैक्स सेविंग एफडी और 26AS जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं.
यही नहीं इस ऐप से आप कई यूटिलिटी बिल जैसे मोबाइल बिल, बिजली बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं.
पीएनबी वन ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
-
PNB One App को सबसे पहले Play Store से डाउनलोड करें
-
ऐप ओपेन होने के बाद न्यू यूजर पर क्लिक करें
-
इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डालें
-
आवेदन करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग में से किसी एक को चुनें.
-
इसके बाद आपको एक प्रोफाइल – व्यू ओनली या फिर व्यू एंड ट्रांजेक्शन को चुनना होगा.
-
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे दर्ज कर, Continue पर क्लिक करना होगा.
-
ओटीपी दर्ज करने के बाद डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरें
-
सफलतापूर्वक वैलिडेशन के बाद अब आप लॉगइन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड को सेट करें
-
पासवर्ड सेट करते ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
-
अब आप साइन इन पर क्लिक कर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस ऐप के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशियल लिंक www.pnbindia.in पर जा सकते हैं.