प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जिलों में विशेष प्रचार किया जा रहा है, प्रचार वाहनों के माध्यम से यह प्रचार उत्तराखण्ड में 7 जुलाई तथा यूपी के अलीगढ़ में 10 जुलाई तक चलाया जाएगा. इस प्रचार का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को योजना के प्रति जागरूक करना है.
यूपी के अलीगढ़ में फसल बीमा का प्रचार (PM fasal bima yojana is promotin in Aligarh, UP)
जनपद अलीगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार जोरों शोरों से किया जा रहा है, बता दें कि यह कार्यक्रम 10 जुलाई तक चलाया जाएगा, जिसमें जिले के 150 गांवों तक प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. तो वहीं इस योजना के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है. किसान खरीफ फसलों जैसे धान, बाजरा, अरहर व मक्के के लिए 31 जुलाई तक बीमा करवा सकते हैं.
उत्तराखण्ड में होगा 7 जुलाई तक फसल बीमा का प्रचार (Fasal bima will be promoted in Uttarakhand till July 7)
उत्तराखण्ड के किसानों के लिए यह सप्ताह खास रहने वाला है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा 7 जुलाई तक राज्य के हर जिले तक फसल बीमा योजना का प्रसार किया जाएगा, जिससे राज्य के हर किसान तक इस बीमा का लाभ पहुंच पाए. उत्तराखण्ड हमेशा से ही प्राकृतिक आपदाओं की मार झेलता आ रहा है, फिर चाहे वो बारिश हो, भूस्खलन हो, या हिमस्खलन से हुआ नुकसान, जिसमें जान माल दोनों की हानि होती है, और इससे किसानों को भी काफी नुकसान होता है, ऐसे में राज्य के किसानों को फसल की भी हानि होती है, यदि किसान अपनी फसलों का बीमा करवाते हैं, तो उन्हें फसलो का मुआवजा योजना के तहत दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : PM Fasal Bima Yojana : प्राकृतिक आपदा में खराब हुई फसल का मिलेगा बीमा भुगतान
फसल बीमा योजना क्या है (What is fasal bima yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं में से एक है, इस योजना के तहत प्राकृतिक रूप जैसे बाढ़, बारिश, भूस्खलन, सूखा आदि या कीड़े रोगों से खराब हुई फसल का मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाता है. इसके लिए किसानों को बीमा योजना में नामांकन करवाना जरूरी है.