कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के अलावा सहकारी संस्थान भी अपनी अहम भूमिका निभा रहें हैं. इसी क्रम में कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है दरअसल केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के तहत आने वाले भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR), बेंगलुरू के बीज पोर्टल का भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 'योनो कृषि ऐप' के साथ एकीकरण का बुधवार को शुरुआत किया. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार भी उपस्थित थे. बता दें, कि दोनों एप के एकीकरण से देश के किसान अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बीज की खरीद से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं तथा बैंक की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.
योनो कृषि ऐप का लाखों किसानों को मिलेगा फ़ायदा
बीज पोर्टल व योनो कृषि ऐप के एककीकरण का फायदा देशभर के किसानों को बड़ी मात्रा में मिलेगा. संस्थान द्वारा प्रमाणित बीज हर किसान तक पहुंचे, जिससे वे उत्पादकता बढ़ा सकें उत्पादन के साथ आमदनी बढ़ा सकें, यह उद्देश्य हैं.
किसान बैंक में जाकर ले सकते हैं सुविधाओं का लाभ
स्मार्ट फोन नहीं होने पर बैंक शाखा में जाकर भी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है. ऐप के उपयोग करने का कोई सुविधा शुल्क भी नहीं है. शहरी क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में बागवानी करते हैं, उन्हें भी इस ऐप से लाभ मिलेगा.