मार्च और अप्रैल के महीने में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से भारी मात्रा में किसानों को फसलक्षति हुई थी. इस फसलक्षति की भरपाई के लिए कृषि विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इस बार झारखंड के जामताड़ा प्रखंड के सब्जी उत्पादकों (किसान) को खेती करने के लिए 100 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. झारखण्ड सरकार का मानना है कि ऐसा करने से किसानों की ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी. किसानों को 100 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज उपलब्द्ध कराने की जानकरी जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया द्वारा दी गई.
100 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा ओल, भिंडी, कद्दू का बीज
कृषि विभाग ने जानकारी दी कि इस बार सब्जी की खेती करने वाले किसानों को लतादार सब्जी व अन्य प्रकार की होने वाली सब्जी के बीज उपलब्द्ध कराये जाएंगे. जानकारी के अनुसार ओल, कद्दू, करैला, भिंडी, खीरा सहित कई अन्य प्रकार के सब्जी के बीज किसानों को दिए जाएंगे. विभाग द्वारा उक्त सब्जियों के बीज वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे किसान जल्द से जल्द खेती कर बेहतर आय कमा सकेंगे. स्वयं सहायता समूह बनाकर खेती करने वाले रजिस्टर्ड किसानों को ही इसका लाभ दिया जाएगा.
बता दें कि कृषि विभाग के अनुसार जिले में साढ़े तीन सौ एकड़ जमीन पर लगी सब्जी को ओलावृष्टि तथा बारिश से नुकसान पहुंचा है. जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान लतेदार सब्जी को हुआ है. तब से ये किसान चिंतित थे, अब सरकार द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर बीज दिए जाने पर किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी:
जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया ने कहा कि किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जा रहा है. उद्यान विभाग द्वारा दिए जाने वाले बीज से खेती कर किसान अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं.