किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए भारत सरकार कई विभिन्न तरह की योजनाएं बनाकर उनकी मदद करती रहती है. इसी क्रम में कृषि विभाग ने महराजगंज जिले के किसान भाइयों के लिए खुशखबरी दी है. दरअसल इस साल किसानों को खेती से संबंधित कार्य करने के लिए पैसे की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आपको बता दें कि इस साल जिले में विभिन्न फसलों पर बैंकों के द्वारा मिलने वाली फसल ऋण की राशि को कृषि विभाग के प्रस्ताव पर डीएम सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा दी है. ये ही नहीं डीएम ने जिले के ज्यादातर फसलों का स्केल ऑफ फाइनेंस में भी वृद्धि कर दी है. ताकि अब किसानों को फसल से अधिक लाभ प्राप्त हो सके.
कितनी फसलों पर मिलेगा ऋण (How many crops will get loan)
डीएम के आदेश के बाद इस साल जिले के किसानों को बैंकों के द्वारा पिछले साल की तुलना में अधिक ऋण दिया जाएगा. इस बार किसानों को खरीफ, रबी व जायद सीजन (Kharif, Rabi and Zayed season) की लगभग 22 फसलों पर ऋण दिया जाएगा और साथ ही व्यवसायिक खेती (commercial farming) करने वाले किसानों को भी इस ऋण में शामिल किया जाएगा.
फसलों पर केसीसी ऋण (KCC loan on crops)
जैसे कि आपको ऊपर बताया की कृषि विभाग (Agriculture Department) के प्रस्ताव को डीएम आदेश मिलने के बाद से जिले में बोई जाने वाली अधिकांश फसलों की ऋण सीमा को बढ़ा दिया गया है. देखा जाए तो जिले के एक किसान को प्रति हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती के लिए 66480 रुपये ऋण की सहायता मिलेगी. ठीक इसी प्रकार से बाकी अन्य फसलों पर भी बैंकों के द्वारा फसल ऋण (crop loan) मिलेगा. जो कुछ इस प्रकार से है.
-
मक्का फसल के लिए 36440 रुपये ऋण
-
उर्दू फसल के लिए 30950 रुपये ऋण
-
ज्वार फसल के लिए 33525 रुपये ऋण
-
बाजरा फसल के लिए 35190 रुपये ऋण
-
मूंगफली फसल के लिए 49565 रुपये ऋण
-
अरहर फसल के लिए 37100 रुपये ऋण
-
मसूर फसल के लिए 35450 रुपये ऋण
-
गन्ना फसल के लिए 136410 रुपये ऋण
-
गेहूं फसल के लिए 66124 रुपये ऋण
-
जौ फसल के लिए 46040 रुपये ऋण
-
चना फसल के लिए 45660 रुपये ऋण
-
मटर फसल के लिए 39990 रुपये ऋण
-
सरसों फसल के लिए 41885 रुपये ऋण
-
हल्दी फसल के लिए 65100 रुपये ऋण
-
मेंथा फसल के लिए 57100 रुपये ऋण
-
आलू फसल के लिए 185000 रुपये ऋण
-
प्याज और लहसुन फसल के लिए 80500 रुपये ऋण
-
केला फसल के लिए 162000 रुपये ऋण
-
फूलगोभी फसल के लिए 86400 रुपये ऋण
-
शाक-भाजी की खेती करने के लिए 8100 रुपये ऋण दिया जाएगा.