देश के किसान भाइयों की भलाई के लिए और हर समय उन्हें सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ निजी कंपनियां भी अपना अहम योगदान दे रही हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार भी राज्य के किसानों की मदद करने के लिए तेजी से जुटी हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान भाई खेती-किसानी से संबंधित उपकरणों को खराब होने के बाद उसके ठीक करवाने के लिए लगातार दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं. इस दौरान सही उपकरण नहीं होने पर उनकी फसल पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
ऑन द स्पॉट ठीक होंगे कृषि उपकरण
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार साल 2023 में किसानों के लिए चौथे कृषि रोड मैप के माध्यम से लगभग 28 कृषि यंत्रों को ठीक करने की तैयारी में है. इन यंत्रों को तुरंत यानी की ऑन द स्पॉट ठीक किया जाएगा.
इस काम को सही से पूरा करने के लिए सरकार के आदेश के बाद कृषि विभाग की ओर से एक कार्ययोजना बनाई गई है. इस कार्य के लिए सरकार के द्वारा भोजपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि करीब 3 साल के अंदर-अंदर सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक सभी पंचायतों में एक-एक तकनीशियन भी तैयार होगा.
2.76 करोड़ रुपये तक आवंटित
इस कार्य के लिए बिहार सरकार ने 2.76 करोड़ रुपये तक आवंटित करने की योजना बनाई है. इसके अलावा सरकार की इस योजना में कृषि यंत्र को ठीक करने के लिए लगभग 8400 प्रशिक्षित तकनीशियन भी शामिल होंगे. यह तकनीशियन किसानों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ उनके मशीन को भी कम समय में ठीक करेंगे. इन सब कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार एक विशेष मोबाइल ऐप को भी तैयार करनी की योजना बना रही है. इस ऐप के माध्यम से किसानों को घर बैठे तकनीशियन से संपर्क करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के नीमच में बनेगी हाईटेक औषधि मंडी
इन स्थान पर होगा प्रशिक्षण
आपको बता दें कि सरकार ने अपनी इस योजना के लिए राज्य में प्रशिक्षण स्थल का भी चुनाव कर लिया है. जिसके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. सबौर में भागलपुर, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर और बांका और डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि समस्तीपुर में समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और बेगूसराय के किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण मात्र 26 दिनों तक का होगा, जिसमें उन्हें कृषि उपकरणों को ठीक करने के अलावा कृषि यंत्रों पर अनुदान व अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी.