Weather Update: आज इन 7 राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान! महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने सितंबर 2025 में दर्ज की 50% वृद्धि, घरेलू बिक्री 64,946 ट्रैक्टर तक पहुंची एनएचआरडीएफ द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल समापन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 31 March, 2023 10:00 PM IST
बारिश-ओलावृष्टि में फसल क्षति के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा

देश में मार्च महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की लाखों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसान परेशान हैं, लेकिन किसानों के नुकसान को देखते हुए राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर मुआवजा देने का ऐलान कर रही हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने भी राज्य के किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.  

आकंड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि बिहार में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से शिवहरसीतामढ़ीरोहतासमुजफ्फरपुरगया और पूर्वी चंपारण के छह जिलों में कुल 54,022 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल का 33 प्रतिशत और उससे अधिक का नुकसान हुआ है.

इस नुकसान को देखते हुए बिहार सरकार ने फसल नुकसान का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिहार सरकार ने संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा सौंपी गई एक रिपोर्ट के बाद बेमौसम बारिश से प्रभावित छह जिलों के किसानों को फसल के नुकसान के लिए मुआवजा देने का फैसला किया है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही गई है.

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसका निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में जारी कियाजिसमें कृषि और आपदा प्रबंधन विभागों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसारराज्य के 6 जिलों में कुल 54,022 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रतिशत और उससे अधिक खड़ी फसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई है.

अधिकारियों के मुतबाकि, किसानों के फसल नुकसान का जल्द आकलन कर प्रति हेक्टेयर सिंचित और असिंचित भूमि के लिए मानदंडों के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया जाएगा. बिहार के कृषि विभाग के मुताबिक, प्रभावित किसान असिंचित भूमि के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित भूमि के लिए 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर पाने के पात्र होंगे.

ये भी पढ़ेंः बिहार में जल्द लागू होगा चौथा कृषि रोड मैप, सीधे गांव से जुड़ेगी सरकार, जानें क्या है योजना...

बता दें कि कृषि विभाग, बिहार सरकार ने पहले जिलाअधिकारी से फसल नुकसान की रिपोर्ट भेजने को कहा था ताकि मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

English Summary: Farmers will get compensation for crop loss due to rain and hailstorm, this state government announced
Published on: 31 March 2023, 05:58 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now