मध्य प्रदेश में पशुपालन करने वाले किसानों की आमदनी को बढ़ने के लिए राज्य सरकार कई तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है. इनके जरिए किसानों की आर्थिक स्तिथि में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की सरकार ने एक नयी पहल की है. दरअसल, राज्य सरकार किसानों से गाय के गोबर की खरीद करेगी. इसके बदले कई तरह के खाद एवं कीटनाशकों के निर्माण करेगी.
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री ने भोपाल में भारतीय पशु चिकित्सा संघ की महिला पशु चिकित्सकों द्वारा 'शक्ति 2021' नामक एक सम्मेलन को संबोधित किया. इसका उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गाय का गोबर और मूत्र राज्य और देश दोनों की "अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद" कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार वर्तमान में श्मशान घाटों पर लकड़ी के लट्ठों का उपयोग नहीं करने के बजाय चिता के लिए गाय के गोबर का उपयोग करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ सरकार गोशालाओं से गोबर खरीदने की दिशा में भी काम कर रही है, ताकि उन्हें खाद और इसी तरह की वस्तुओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.
इस खबर को भी पढ़ें - राज्य सरकार दे रही है गोबर से पेंट बनाने की ट्रेनिंग, गांव में फैक्ट्री लगाकर कमाएं अच्छा पैसा
गाय पालन है किसानों के लिए बेहद लाभदायी (Cow Rearing Is Very Beneficial For Farmers)
अगर गाय पालन की बात करें, तो यह किसानों और पशुपालकों के लिए बहुत लाभकारी है. आप गाय के दूध से लेकर गोबर तक की बिक्री कर मुनाफा कमा सकते हैं.
गाय के गोबर से बनाई हुई खाद फसल की अच्छी उपज के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है. इसके साथ गौमूत्र की बात करें, तो इसमें कई तरह के तत्त्व पाए जाते हैं, जो शरीर की कई प्रकार के रोगों से बचाव करने में सहायक होता है. इसके अलावा गाय के दूध में कई तरह के जरुरी तत्व पाए जाते हैं. इस वजह से गाय पालन पशुपालक के लिए बहुत लाभकारी है.