RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 22 November, 2021 12:29 PM IST
Paddy Crops

किसानों के जीवन में हमेशा ही उथल-पुथल मचा रहता है, कुछ ऐसी ही खबर पूर्वांचल से भी आ रही है. पूर्वांचल में धान की फसल (Paddy Crops) को किसान एमएसपी (MSP) की कीमतों से नीचे बेच रहे हैं. जी हां, यूपी के किसान इसको 1100 रुपए प्रति क्विंटल (1100 rupees per quintal) बेचने के लिए मजबूर हो गये हैं. 

जहां इस समय धान की कटाई जारी है वहीं किसानों को आगे आने वाले समय के लिए पैसों की सख्त जरुरत है. बता दें कि अब रबी सीजन की क्रॉप्स लगाने के लिए किसानों को अगर अभी मुनाफा नहीं मिल पाता है तो आगे उनके लिए समस्या खड़ी हो सकती है.

1940 रुपये है धान का एमएसपी (The MSP of paddy is Rs. 1940)

केंद्र सरकार ने न्यून्तम समर्थन मूल्य 1940 रुपये रखा हुआ है जबकि यहां के किसान इसको 1100-1200 रुपये तक में बेचने के लिए मजबूर हैं. इसी बीच व्यापारी से लेकर बिचौलिये तक किसानों का फायदा उठा रहें है. यदि यह सब ठीक नहीं होता, तो आगे भी किसान क़ानूनी गारंटी की मांग जारी रख सकते हैं.

एमएसपी क्यों है जरुरी? (Why is MSP necessary?)

ऐसे में राज्य सरकार के पोर्टल पर जिन किसानों ने रजिस्टर किया था वो एमएसपी रेट पर ही धान बेच रहे हैं, लेकिन जो व्यापारी हैं, वो उसे 1100 रुपये तक ही ले रहे हैं. जिन किसानों ने राज्य सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर नहीं किया है उन्हें इस दुविधा का सामना करना पड़ रहा है और कम रेट में बेचना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें अब सरसों, गेंहू और सब्जियों की बुवाई के लिए पैसा चाहिए. साथ ही जिन किसानों की धान की फसल भीगी हुई है उन्हें भी सरकार लेने से मना कर रही हैं.

किसानों को एमएसपी रेट पर यदि उनकी फसल का भाव नहीं मिलता है तो ये उनके साथ एक धोखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान सिर्फ इतना चाहता है कि उसे उसकी उपज का सही दाम मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इसलिए वो एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहते हैं. ताकि भुगतान न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो.

इसे भी पढ़ें: MSP: क्या है फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), कैसे हुई इसकी शुरुआत?

किसानों का हक़ (farmers' rights)

अगर कुछ लोग सस्ता अनाज लेकर महंगा बेच देते हैं तो ठीक है, लेकिन अगर किसानों को उनकी कीमत मिल जाए तो यह गलत क्यों है. किसानों के बिना देश का विकास सोच पाना भी गलत है क्योंकि जब तक किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक उनका विकास होना असंभव है.

एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट दिवेन्द्र शर्मा के मुताबिक, "पहले कहा जाता था कि सातवें वेतन आयोग के तहत खर्च की जाने वाली राशि अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर डोज है. जबकि सिर्फ 4 फीसदी लोग ही इसका फायदा उठा रहे हैं.

जब 4 फीसदी लोगों के घरों में ज्यादा पैसा आना अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर डोज हो सकता है, तो 14 करोड़ किसानों के घरों में ज्यादा पैसा जाएगा तो यह अर्थव्यवस्था के लिए रॉकेट डोज साबित होगा."

English Summary: Farmers selling only Rs 1100 quintal paddy
Published on: 22 November 2021, 12:34 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now