75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 18 February, 2023 12:19 PM IST
चने की बिक्री न होने से महाराष्ट्र के किसान परेशान

महाराष्ट्र में चने की खेती बढ़े पैमाने पर होती है. यहां के किसानों की जीविका इसी पर निर्भर है. किसान चने की फसल से काफी अच्छी कमाई करते हैं. यही वजह है कि महाराष्ट्र में हर साल चने की खेती बड़े पैमाने पर होती है.

हर साल जनवरी के अंत में नेफ़ेड केंद्र पर किसानों की फसल का पंजीकरण किया जाता रहा है, लेकिन इस साल महाराष्ट्र में खरीदी केंद्र समय पर न खुलने के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में किसान अपनी फसल को कम दाम में बेचने के लिए मजबूर हैं. किसानों ने नेफेड से गुहार लगाई है कि खरीदी केंद्र खोले जाएं ताकि वे सरकारी रेट पर अपनी उपज को बेच सकें.

महाराष्ट्र सरकार की ओर सें चना खरीदी केंद्र पर चने का मूल्य निर्धारित किया गया था और ऑनलाइन पंजीकरण के बाद चने की खरीदारी नेफेड द्वारा की जाती है.  इस साल समय पर नेफ़ेड शुरू न होने के कारण किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. किसान जो अपनी उपज को सरकारी केंद्रों में अच्छे दामों पर बेचना चाहते थे, अब तक नेफेड केंद्र शुरू नहीं होने के कारण बाजार में कम दाम में बेचने पर मजबूर हैं.

नेफेड का खरीद केंद्र नहीं खुलने से चना उत्पादन किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. इस साल चने के बाजार और सरकारी भाव के बीच प्रति क्विंटल एक हजार रुपये का फर्क है. बाजार में चने का भाव 4200 रुपये क्विंटल चल रहा है. वहीं इसका सरकारी भाव 5335 रुपये निर्धारित किया गया है, लेकिन समय पर सरकारी केंद्र शुरू नहीं होने के कारण किसानों को अपनी फसल कम दाम में बेचनी पड़ रही है. किसान सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द नेफेड केंद्र शुरू किया जाए. इसमें जितनी देरी होगी, किसानों को अपनी उपज का सही दाम लेने में उतनी परेशानी उठानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः इन राज्यों में गेहूं, चना और जौ की खरीद होगी हज़ारों में, किसानों में आयी ख़ुशी की लहर

नेफेड का खरीदी केंद्र चलाने वाले नारायण भिसे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के पंजीकरण को लेकर अब तक कोई आदेश नहीं मिला है. इस साल चने का भाव 5335 रुपये निर्धारित किया गया है. जब हमको सरकार द्वारा आदेश मिलेगा तो हम तुरंत किसानों की फसल का पंजीकरण करना शुरु कर देंगे.

 

English Summary: Farmers of Maharashtra upset due to non-purchase of gram, appealed to Nafed
Published on: 18 February 2023, 12:25 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now