Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 18 February, 2023 12:19 PM IST
चने की बिक्री न होने से महाराष्ट्र के किसान परेशान

महाराष्ट्र में चने की खेती बढ़े पैमाने पर होती है. यहां के किसानों की जीविका इसी पर निर्भर है. किसान चने की फसल से काफी अच्छी कमाई करते हैं. यही वजह है कि महाराष्ट्र में हर साल चने की खेती बड़े पैमाने पर होती है.

हर साल जनवरी के अंत में नेफ़ेड केंद्र पर किसानों की फसल का पंजीकरण किया जाता रहा है, लेकिन इस साल महाराष्ट्र में खरीदी केंद्र समय पर न खुलने के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में किसान अपनी फसल को कम दाम में बेचने के लिए मजबूर हैं. किसानों ने नेफेड से गुहार लगाई है कि खरीदी केंद्र खोले जाएं ताकि वे सरकारी रेट पर अपनी उपज को बेच सकें.

महाराष्ट्र सरकार की ओर सें चना खरीदी केंद्र पर चने का मूल्य निर्धारित किया गया था और ऑनलाइन पंजीकरण के बाद चने की खरीदारी नेफेड द्वारा की जाती है.  इस साल समय पर नेफ़ेड शुरू न होने के कारण किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. किसान जो अपनी उपज को सरकारी केंद्रों में अच्छे दामों पर बेचना चाहते थे, अब तक नेफेड केंद्र शुरू नहीं होने के कारण बाजार में कम दाम में बेचने पर मजबूर हैं.

नेफेड का खरीद केंद्र नहीं खुलने से चना उत्पादन किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. इस साल चने के बाजार और सरकारी भाव के बीच प्रति क्विंटल एक हजार रुपये का फर्क है. बाजार में चने का भाव 4200 रुपये क्विंटल चल रहा है. वहीं इसका सरकारी भाव 5335 रुपये निर्धारित किया गया है, लेकिन समय पर सरकारी केंद्र शुरू नहीं होने के कारण किसानों को अपनी फसल कम दाम में बेचनी पड़ रही है. किसान सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द नेफेड केंद्र शुरू किया जाए. इसमें जितनी देरी होगी, किसानों को अपनी उपज का सही दाम लेने में उतनी परेशानी उठानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः इन राज्यों में गेहूं, चना और जौ की खरीद होगी हज़ारों में, किसानों में आयी ख़ुशी की लहर

नेफेड का खरीदी केंद्र चलाने वाले नारायण भिसे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के पंजीकरण को लेकर अब तक कोई आदेश नहीं मिला है. इस साल चने का भाव 5335 रुपये निर्धारित किया गया है. जब हमको सरकार द्वारा आदेश मिलेगा तो हम तुरंत किसानों की फसल का पंजीकरण करना शुरु कर देंगे.

 

English Summary: Farmers of Maharashtra upset due to non-purchase of gram, appealed to Nafed
Published on: 18 February 2023, 12:25 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now