महाराणा प्रताप कृषि एवम् प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय उदयपुर के अनुसंधान निदेशालय के अंर्तगत अखिल भारतीय समन्वित मशरूम परियोजना के द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पानरवा के पंचायत समिति फलासिया में एक दिवसीय मशरूम का प्रशिक्षण/ Mushroom Training सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमे कुल अनुसूचित जाति के 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया.
प्रशिक्षण में परियोजना प्रभारी डॉ नारायण लाल मीणा ने मशरुम के गुणों, महत्व व मशरूम की खेती/ Mushroom Farming के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा इस कार्यक्रम में ललित कुमार गरासिया ने भी फसल सह उत्पादों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी तथा अविनाश कुमार नागदा एवम् किसान सिंह राजपूत ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक तकनीक ज्ञान देकर लाभान्वित किया.