प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इस संदर्भ में कार्य करते रहते हैं कि देश के किसानों की आय दोगुना हो सके और साथ ही खेती घाटे का धंधा न हो बल्कि लाभ का धंधा बन सके. पीएम मोदी की इसी परिकल्पना को मध्यप्रदेश में पंख लगना शुरू हो गए हैं. प्रदेश में किसान एक ओर जहां खेती किसानी करके अपनी आय को दोगुना कर रहा है, तो वहीं वह कृषि क्षेत्र व अन्य कार्यों में समृद्धशाली हो रहा है.
प्रदेश में पीएम मोदी की मंशा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के प्रयासों की प्रदेश के किसान प्रशंसा कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नर्मदा पुरम संभाग में बुधवार को देखने में आया. संभाग के एक किसान ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लेकर 24 लाख रुपए की लागत का मध्य प्रदेश का पहला एसी ट्रैक्टर (First AC Tractor) खरीदा.
जिसकी चाबी कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसान को सौंपी और खुद उन्होंने इस AC ट्रैक्टर का ट्रायल भी लिया. जिस किसान को मंत्री पटेल ने प्रदेश के पहले एसी ट्रैक्टर की चाबी सौंपी वह एक उन्नतशील कृषक अमित प्रताप सिंह, अंकित प्रताप सिंह है. जो ग्राम बसानीकलां, जिला नर्मदापुरम (Madhya Pradesh) के रहने वाले हैं.
सिवनी बनापुरा मंडी को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा
प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने शनिवार यानी 22 अप्रैल, 2023 के दिन नर्मदापुरम की सिवनी बानापुरा कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) का औचक निरीक्षण भी किया और वहां हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि मंत्री पटेल ने चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र मंडी प्रांगण में हो रहे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए जरूरी हैं ये आधुनिक मशीनें, यहां से किराए पर लेकर निकालें अपना काम
इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा में बन रही स्मार्ट मंडी (Smart Market) की तर्ज पर सिवनी बानापुरा की कृषि उपज मंडी के मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा. मंत्री पटेल ने वहा पर कार्य कर रहे मजदूरों से संवाद भी किया और उनकी समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया.