AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 22 July, 2023 4:09 PM IST
PMFBY AIDE App

देशभर में किसानों की फसल को सुरक्षा कवच प्रदान करने वाली भारत सरकार की फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana- PMFBY) की प्रक्रिया को अब और भी सुलभ बना दिया गया है. AI के इस ज़माने में अब किसानों को बैंक या CSC सेंटर के चक्कर लगाने जरुरत नहीं होगी.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को घर बैठे सुविधा मुहैया करवा दी है. इस सुविधा से किसान बहुत ही आसानी से बीमा कंपनियों के माध्यम से PMFBY AIDE ऐप का उपयोग कर फसल बीमा करवा सकते हैं. यह ऐप भारत सरकार द्वारा 21 जुलाई 2023 को

लॉन्च किया गया है. PMFBY AIDE ऐप किसानों को फसल बीमा योजना के लिए आधिकारिक रूप से पंजीकृत करने और उन्हें बीमा लाभ प्राप्त करने में पूरी मदद करता है. आइये जानते हैं PMFBY AIDE ऐप क्या है ?

PMFBY AIDE ऐप

क्या है PMFBY AIDE ऐप ?

फसल बीमा योजना को अत्याधुनिक बनाने के लिए PMFBY AIDE ऐप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस ऐप को बीमा कम्पनी के माध्यम से संचालन किया जायेगा और किसान बीमा कम्पनी के एजेंट से सम्पर्क कर घर बैठे ही अपनी फ़सल बीमा का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं. 

इतना ही नहीं किसान इस ऐप के माध्यम से अपनी फसल का क्लेम भी ले सकतें है. इसके आलावा फ़सल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि किसान के घर या खेत पर पहुंच कर किसान के सभी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करेंगे और किसान को फसल बीमा योजना से संबंधित सभी सुविधा मुहैया करवाएंगे. इसके लिए किसान को कम्पनी के एजेंट को कॉल पर फसल बीमा पंजीकरण के लिए सूचना देनी होगी और फसल बीमा एजेंट किसान के खेत या घर पर ही पहुंच कर  फसल बीमा योजना का लाभ देंगे.  

फसल बीमा ऐप से बना PMFBY AIDE 

आपको बता दें कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अनुदान प्रदान करने, उन्हें असामयिक आपदा और बाढ़ जैसी स्थितियों से बचाने और उनके जीवन को सुखद बनाना है. जिसके चलते पहले भी किसानों के लिए फसल बीमा ऐप तैयार किया गया था परन्तु तकनीकी जानकारी का अभाव और भौगोलिक समस्याओं के चलते किसान फसल बीमा ऐप का इस्तेमाल सही नहीं कर पा रहे थे. इसलिए अब इस ऐप को अपडेट कर  AIDE ऐप के नाम से तैयार किया गया है. इसका इस्तेमाल बीमा कम्पनियों के एजेंट द्वारा ही किया जायेगा. किसानों को बस एक कॉल करके बीमा कम्पनी को फसल बीमा के लिए जानकारी देनी होगा. कम्पनी के प्रतिनिधि किसान के घर पर ही पहुंच कर उन्हें फसल बीमा योजना के तहत लाभ पहुंचाएंगे. यह ऐप इन सभी कार्यों को सुविधाजनक और सरल बनाता है, जिससे किसान अपने बीमा का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे करें PMFBY AIDE ऐप का उपयोग ? 

किसान घर बैठे PMFBY AIDE  के माध्यम से अपनी फसल का आसानी से बीमा करवा सकते हैं और फसल हानि के कारण होने वाली आपदा हेतु मुआवजे का लाभ उठा सकते हैं. यह ऐप फसल बीमा योजना के लाभ का उपयोग करने में आपकी मदद करता है और बीमा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है. इस संबंध में फसल बीमा CEO रितेश चौहान ने बताया कि यह किसानों के लिए अति महत्वपूर्ण है. PMFBY AIDE ऐप से किसानों की नामांकन प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे किसान घर बैठे या खेत से भी, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के जरिये पंजीकरण आसानी से पूरा कर सकेंगे. लंबी कतारों, कागजी कार्रवाई खत्म करके, यह सुविधा किसानों के लिए नामांकन को सुलभ बनाता है, जिससे सुनिश्चित होती है कि वे आसानी से बीमा कवरेज प्राप्त कर सकें.

PMFBY AIDE  ऐप से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनके घर पर फसल बीमा लेने, पॉलिसी विवरण प्राप्त करने की सुविधा मिलें, किसान मोबाइल ऐप से ही फसल नुकसान की सूचना दे सकें, उपज-दावा आकलन की प्रक्रिया सटीक-पारदर्शी हों व किसान को समय पर मुआवजा मिल सके.

English Summary: Farmers get crop insurance while sitting at home, AIDE app launched
Published on: 22 July 2023, 04:15 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now