देशभर में किसानों की फसल को सुरक्षा कवच प्रदान करने वाली भारत सरकार की फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana- PMFBY) की प्रक्रिया को अब और भी सुलभ बना दिया गया है. AI के इस ज़माने में अब किसानों को बैंक या CSC सेंटर के चक्कर लगाने जरुरत नहीं होगी.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को घर बैठे सुविधा मुहैया करवा दी है. इस सुविधा से किसान बहुत ही आसानी से बीमा कंपनियों के माध्यम से PMFBY AIDE ऐप का उपयोग कर फसल बीमा करवा सकते हैं. यह ऐप भारत सरकार द्वारा 21 जुलाई 2023 को
लॉन्च किया गया है. PMFBY AIDE ऐप किसानों को फसल बीमा योजना के लिए आधिकारिक रूप से पंजीकृत करने और उन्हें बीमा लाभ प्राप्त करने में पूरी मदद करता है. आइये जानते हैं PMFBY AIDE ऐप क्या है ?
क्या है PMFBY AIDE ऐप ?
फसल बीमा योजना को अत्याधुनिक बनाने के लिए PMFBY AIDE ऐप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस ऐप को बीमा कम्पनी के माध्यम से संचालन किया जायेगा और किसान बीमा कम्पनी के एजेंट से सम्पर्क कर घर बैठे ही अपनी फ़सल बीमा का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं.
इतना ही नहीं किसान इस ऐप के माध्यम से अपनी फसल का क्लेम भी ले सकतें है. इसके आलावा फ़सल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि किसान के घर या खेत पर पहुंच कर किसान के सभी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करेंगे और किसान को फसल बीमा योजना से संबंधित सभी सुविधा मुहैया करवाएंगे. इसके लिए किसान को कम्पनी के एजेंट को कॉल पर फसल बीमा पंजीकरण के लिए सूचना देनी होगी और फसल बीमा एजेंट किसान के खेत या घर पर ही पहुंच कर फसल बीमा योजना का लाभ देंगे.
फसल बीमा ऐप से बना PMFBY AIDE
आपको बता दें कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अनुदान प्रदान करने, उन्हें असामयिक आपदा और बाढ़ जैसी स्थितियों से बचाने और उनके जीवन को सुखद बनाना है. जिसके चलते पहले भी किसानों के लिए फसल बीमा ऐप तैयार किया गया था परन्तु तकनीकी जानकारी का अभाव और भौगोलिक समस्याओं के चलते किसान फसल बीमा ऐप का इस्तेमाल सही नहीं कर पा रहे थे. इसलिए अब इस ऐप को अपडेट कर AIDE ऐप के नाम से तैयार किया गया है. इसका इस्तेमाल बीमा कम्पनियों के एजेंट द्वारा ही किया जायेगा. किसानों को बस एक कॉल करके बीमा कम्पनी को फसल बीमा के लिए जानकारी देनी होगा. कम्पनी के प्रतिनिधि किसान के घर पर ही पहुंच कर उन्हें फसल बीमा योजना के तहत लाभ पहुंचाएंगे. यह ऐप इन सभी कार्यों को सुविधाजनक और सरल बनाता है, जिससे किसान अपने बीमा का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे करें PMFBY AIDE ऐप का उपयोग ?
किसान घर बैठे PMFBY AIDE के माध्यम से अपनी फसल का आसानी से बीमा करवा सकते हैं और फसल हानि के कारण होने वाली आपदा हेतु मुआवजे का लाभ उठा सकते हैं. यह ऐप फसल बीमा योजना के लाभ का उपयोग करने में आपकी मदद करता है और बीमा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है. इस संबंध में फसल बीमा CEO रितेश चौहान ने बताया कि यह किसानों के लिए अति महत्वपूर्ण है. PMFBY AIDE ऐप से किसानों की नामांकन प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे किसान घर बैठे या खेत से भी, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के जरिये पंजीकरण आसानी से पूरा कर सकेंगे. लंबी कतारों, कागजी कार्रवाई खत्म करके, यह सुविधा किसानों के लिए नामांकन को सुलभ बनाता है, जिससे सुनिश्चित होती है कि वे आसानी से बीमा कवरेज प्राप्त कर सकें.
PMFBY AIDE ऐप से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनके घर पर फसल बीमा लेने, पॉलिसी विवरण प्राप्त करने की सुविधा मिलें, किसान मोबाइल ऐप से ही फसल नुकसान की सूचना दे सकें, उपज-दावा आकलन की प्रक्रिया सटीक-पारदर्शी हों व किसान को समय पर मुआवजा मिल सके.