चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में 23 दिसंबर के दिन यानी की किसान दिवस के अवसर पर जय प्रकाश दलाल कृषि मंत्री, हरियाणा सरकार के द्वारा जिला महेन्द्रगढ़, गांव बोचड़िया के प्रगतिशील किसान तेज प्रकाश और महिला उद्यमी सविता गांव कोटिया को सम्मानित किया गया. बता दें कि इस कृषि विज्ञान केन्द्र, महेन्द्रगढ़ के इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी आर काम्बोज व् विस्तार निदेशक डॉ बलवान सिंह मंडल भी मौजूद रहे.
केंद्र के वरिष्ठ संयोजक डॉ रमेश कुमार ने बताया कि प्रगतिशील किसान तेजप्रकाश पिछले 20 वर्षों से खेती-किसानी के कार्य कर रहे हैं. किसान तेजप्रकाश ने अपने खेतों में गुणवत्तापूर्ण उपज के साथ कार्बनिक पदार्थ की मात्रा में भी काफी वृद्धि की है. आज के दौर में वह अपने खेत में प्राकृतिक खेती से अच्छी कमाई कर अन्य किसानों के लिए एक मिसाल बन गए हैं. देखा जाए तो प्राकृतिक खेती धीरे-धीरे समय की जरूरत बनती जा रही है. प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार भी भरसक प्रयास कर रही है.
वहीं, महिला उद्यमी सविता ने केंद्र से प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना काम शुरू किया. महिला किसान सविता आज कनीना कोर्ट परिसर में अनमोल फ़ूड कार्नर के नाम से अपना व्यवसाय चला रही हैं.
डॉ रमेश कुमार ने बताया कि प्रसंस्कण और मूल्यवर्धन आधारित प्रशिक्षणों के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण की ओर बढ़ाया जा सकता है. यदि महिलाएं इन कौशलों को स्वयं सहायता समूह बनाकर करें, तो पूरे समाज व गांव की काया पलट सकती हैं. जिले की ग्रामीण महिलाओं को कृषि व गृह विज्ञान संबंधित घरेलू उद्योगों में प्रशिक्षण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र कृत संकल्प है.
इस कार्यक्रम को दिखाने के लिए जिले के लगभग 50 किसानों का दल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में शामिल हुए थे.