Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 29 November, 2022 1:05 PM IST
किसानों को अधिक उपज प्राप्त करने के लिए इस सप्ताह तक गेहूं की बुवाई पूरी करने की सलाह दी जाती है

मौसम की मार ना सिर्फ आम जनता पर पड़ती है बल्कि इसका असर किसानों की फसलों पर भी पड़ता है. ऐसे में किसान भाईयों को मौजूदा मौसम को देखते हुए कृषि कार्य कर लेना चाहिए.

इसी के मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के द्वारा बिहार के किसानों के लिए एग्रोमेट एडवाइजरी जारी की गई हैं. इस एडवाइजरी की मदद से राज्य के किसान मौजूदा मौसम की मार से अपनी फसलों को बचा सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं बिहार में धान, गेहूं, सरसों और मसूर की खेती करने वाले किसानों को मौजूदा मौसम में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

धान की कटाई

शुष्क मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह में धान की परिपक्व फसल की कटाई कर लेनी चाहिए. कटाई के बाद फसल को 2-3 दिन खेत में ही सुखा देना चाहिए और उसके बाद मड़ाई करनी चाहिए. भण्डारण से पहले दानों को सुखा लेना चाहिए ताकि नमी का स्तर 12% से कम हो जाए.

गेहूं की बुवाई

किसानों को अधिक उपज प्राप्त करने के लिए इस सप्ताह तक गेहूं की बुवाई पूरी करने की सलाह दी जाती है. गेहूं की उन्नत किस्में जैसे एचडी 2967, एचडी 2733, एचडी 2824, डीबीडब्ल्यू187, सबौर निर्जल और सबौर समृद्धि. बीज दर-100 किग्रा बीज प्रति हेक्टेयर. बोने से पहले बीज को बाविस्टिन या थीरम 2.5 ग्राम प्रति किग्रा बीज से उपचारित करना चाहिए. N: P: K के लिए उर्वरक की अनुशंसित मात्रा 120: 60: 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है.

ये भी पढ़ें- Most Expensive Vegetable: दुनिया की सबसे महंगी सब्जी हॉपशूट्स, कीमत 85000 रुपए

मसूर की बुवाई

इस समय किसानों को मसूर की बुआई करने की सलाह दी है. मल्लिका (K75), अरुण (PL77-12), KLS-218, HUL57, PL-5 किस्मों को इस क्षेत्र में बोने की सिफारिश की जाती है. छोटे दानों के लिए बीज दर 30-35 किग्रा/हेक्टेयर और बड़े दानों के लिए 40-45 किग्रा/हेक्टेयर और लाइन से लाइन की दूरी 30 सेमी की सलाह दी जाती है. बुवाई से पहले 20 किग्रा नत्रजन, 45 किग्रा फास्फोरस, 20 किग्रा पोटाश और 20 किग्रा गंधक प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. बीज को राइजोबियम कल्चर (5 पैकेट प्रति हेक्टेयर) से उपचारित करना चाहिए.

सरसों की खेती को लेकर सलाह

थिनिंग बुवाई के 10-15 दिन बाद करनी चाहिए. यदि खेत में हेरी कैटरपिलर और आरा मक्खी दिखाई दें तो 5% मैलाथियान डस्ट 20-25 किग्रा/हेक्टेयर या क्विनालफॉस 25% ई.सी. 1.25 लीटर/हे 600-700 लीटर पानी का प्रयोग करें.

English Summary: Farmers cultivating wheat, mustard, lentils and paddy should do this important work quickly, otherwise there will be crop loss!
Published on: 29 November 2022, 10:36 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now