किसानों के लिए सरकार नई योजनाएं लेकर आती रहती है, ताकि देश के किसान खेती में और भी उन्नति करें. ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कर कृषि यंत्र की खरीद कर सकते हैं और एक प्रगतिशील किसान बन सकते हैं. साथ ही इस योजना के माध्यम से किसानों को सरकार 80% तक अनुदान प्रदान करेंगी.
आइए आगे इस लेख में जानें बुकिंग की आखिरी तारीख क्या है और किन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान.
किन योजनाओं के तहत मिल रहा है अनुदान?
अगर आप किसान है और कृषि यंत्र की खरीद करना सोच रहे हैं, तो आप सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM) सहित अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के तहत भी कई यंत्रों को शामिल किया गया है. इन योजनाओं के माध्यम से किसान कृषि उपकरणों की खरीद पर अनुदान पा सकते हैं.
कौन-कौन से कृषि यंत्रों पर मिलेगा लाभ?
इस सरकारी योजना के तहत किसानों को कई आधुनिक और उपयोगी कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है. इनमें प्रमुख रुप से इन कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है-
-
फार्म मशीनरी बैंक
-
कस्टम हायरिंग सेंटर
-
हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग
-
कृषि ड्रोन
-
एकल कृषि यंत्र
-
फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़े उपकरण
इसके अलावा सरकार त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बैच ड्रायर, मक्का सेलर और पॉपिंग मशीन भी अनुदान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं.
अनुदान की सीमा और टोकन मनी
इस योजना के तहत किसानों भाइयों को यंत्रों की कीमत का 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान या कार्ययोजना में निर्धारित अधिकतम सीमा तक लाभ मिलेगा और इसके अलावा किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के दौरान टोकन मनी जमा करनी होगी-
-
जिन यंत्रों पर अनुदान राशि ₹10,000 से ₹1 लाख तक है उन यंत्रों पर किसानों को 2,500 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी.
-
वहीं, जिन कृषि यंत्रों पर ₹1 लाख से अधिक अनुदान राशि है उन यंत्रों पर किसानों को 5,000 रुपये टोकन राशि देनी होगी.
-
बता दें कि यह टोकन मनी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करनी होगी.
बुकिंग की आखिरी तारीख क्या है?
किसानों को कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 21 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तय की गई है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द ही यंत्रों की बुकिंग करें.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
जिन किसान भाइयों का पहले से कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण हैं, वे agridarshan.up.gov.in की वेबसाइट पर जाकर कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं. साथ जो किसान अभी तक पंजीकृत नहीं है. उन किसानों को पहले पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उपलब्ध यंत्रों की सूची में से अपनी आवश्यकता के अनुसार यंत्र का चयन कर बुकिंग की जा सकती है.