किसानों के लिए खेती-बाड़ी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण होता है. इनके द्वारा उगाई गई फसलों से ही हम सभी को भोजन प्राप्त होता है. इस वजह से ही देश में इन्हें अन्नदाता भी कहा जाता है. कृषि कार्यों पर ही देश की अर्थव्यवस्था है.
जिस वजह से किसानों को प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए राज्य सरकार, केन्द्र सरकार एवं राज्य के कृषि अधिकारी ने नई-नई योजनाओं एवं कृषि कार्यक्रम का आयोजन समय–समय पर करते रहते हैं. इसी क्रम में हाल ही में राजस्थान के चित्तोर्गढ़ में कृषि अधिकारीयों द्वारा अग्रणी किसानों का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें किसानों को खेती से जुड़ी नयी तकनीकों की सभी सफल जानकारियाँ दी गई.
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना के तहत संचालित राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और अजवाइन मल्टीग्रेन ग्रेडिंग प्लांट पर एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज जयपुर द्वारा में किया गया है. इस कार्यक्रम में राज्य के कई कृषि अधिकारीयों ने भी भाग लिया.
कार्यक्रम में शामिल सभी कृषि अधिकारीयों ने खेती को सफल बनाने के विषय पर किसानों को अपनी–अपनी राय देते हुए चर्चा की. तो चलिए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से.
इसे पढ़िए - नर्सरी वर्कर विषय पर कौशल विकास प्रशिक्षण सम्पन्न
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल कृषि उपनिदेशक शिवराज सिंह जांगिड़ ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी कृषि कल्याणकारी योजनाओं के लाभ और उनका महत्व की जानकारी प्रदान की, साथ ही एफपीओ द्वारा फसलों का क्रय-विक्रय करके फसलों को बेचने से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी.
वहीँ कार्यक्रम में शामिल जिले के सहायक निदेशक शंकर लाल जाट ने वैज्ञानिक तरीके से अजवाइन फसल की खेती एवं उसमें उपयोग होने वाले संतुलित मात्रा में खाद उर्वरक की भी जानकरी दी है साथ ही फसलों के उचित रखरखाव, भण्डारण और किस्मों में बीज उपचार और पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में भी जानकारियाँ प्रदान की गयी.
इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी लालू राम वैष्णव ने भी किसानों को खेती से होने वाले फायदे के बारे में बताया.