किसानों के हित के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की थी, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को सीधी आर्थिक सहायता मिले और वह सशक्त हो. इस योजना के अंर्तगत किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये की राशि भेजी जाती है. यह राशि किसानों को तीन किस्तों में मुहैया करवाई जाती है, जिससे किसानों को खेती के खर्च, बीज, खाद और घरेलू जरूरतों में सहायता मिल सकें और इस सहायता की राशि सही किसानों तक पहुंचने के लिए सरकार ने यूनिक किसान ID अनिवार्य कर दी है. आगे की कड़ी में जानें किसान ID और e-KYC क्यों जरुरी है और इसके बनाने का पूरा प्रोसेस.
22वीं किस्त के लिए फार्मर आईडी क्यों जरुरी?
सरकार ने योजना को और ज्यादा पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए अब यूनिक किसान ID को अनिवार्य कर दिया है. पहले केवल e-KYC जरूरी थी, लेकिन अब यह नया नियम लागू किया गया है. सरकार का मानना है कि इससे फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगेगी और सरकारी सहायता सिर्फ वास्तविक किसानों तक ही पहुंचेगी. अगर कोई किसान Farmer ID नहीं बनाता है इन सरकारी नियमों का पालन नहीं करता है. ऐसे में उस किसान की 22वीं किस्त रोकी जा सकती है.
क्या है यूनिक किसान ID?
यूनिक किसान ID एक डिजिटल पहचान है, जिसमें किसान से जुड़ी पूरी कृषि जानकारी दर्ज रहती है इस प्रकार-
-
किसान की जमीन का विवरण
-
खेत में बोई गई फसल की जानकारी
-
किस खाद और बीज का उपयोग किया है उसकी जानकारी भी होती है.
-
किसान Farmer ID में पशुपालन से जुड़ा डाटा भी होता है.
-
साथ ही कृषि से होने वाली आय का भी पूरा डाटा यूनिक किसान ID में होता है.
किसान ID से क्या फायदे होंगे?
यूनिक किसान ID बनवाने के बाद किसानों को कई तरह के फायदे मिलेंगे, जिनमें किसानों को खाद और बीज की सब्सिडी समय पर मिलेगी. साथ ही किसानों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वह फसल बीमा क्लेम आसानी से करवा सकेंगे. इस आईडी से किसान सभी सरकारी योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे.
बता दें कि सरकार की इस शुरुआत से सरकारी मदद सीधे किसान के खाते तक पहुंचेगी और बिचौलियों और फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी. इसलिए किसानों के लिए यह आईडी बेहद ही जरुरी है.
किसान ID के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी किसान Farmer ID बनवाना चाहते हैं, तो इन दस्तावेजों का होना बेहद ही जरुरी जो इस प्रकार है-
-
आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी)
-
जमीन के कागजात
-
कुछ राज्यों में राशन कार्ड या फैमिली ID होना भी बेहद ही जरुरी है.
किसान ID और e-KYC कैसे कराएं
किसान इन दो तरीकों से अपनी यूनिक किसान ID और e-KYC पूरी कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
ऑनलाइन तरीका
-
किसान सबसे पहले अपने राज्य के AgriStack पोर्टल या कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
-
उसके बाद आधार OTP के जरिए e-KYC करें.
-
फिर किसान ऑनलाइन फार्म में जरूरी जानकारी भरकर आवेदन पूरा करें.
ऑफलाइन तरीका
-
किसान भाई अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक KYC करा सकते हैं.
-
कई जगह पंचायत स्तर पर किसानों के लिए कैंपों भी आयोजना किया गया है, जहां जाकर किसान अपनी यूनिक किसान ID बनावा सकते हैं.
लेखक: रवीना सिंह