मशहूर सिंगर आशा भोसले को महाराष्ट्र के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा जायेगा. जी हां, उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार 'महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड' से इसी महीने नवाजा जायेगा. उन्हें उनके बेहतरीन काम के लिए ये अवॉर्ड दिया जा रहा है. इसकी जानकारी खुद महाराष्ट्र के वन एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी है.
दरअसल, बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध पार्श्व गायिका आशा भोसले को नागपुर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषम पुरस्कार’ इस साल मशहूर गायिका आशा भोसले को दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस साल महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह शीतकालीन सत्र के दौरान 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को नागपुर के यशवंत स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक विभाग की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली महाराष्ट्र भूषण चयन समिति ने सर्वसम्मति से प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए आशा भोसले का चयन किया था. इस पुरस्कार की शुरुआत साल 1997 में गठबंधन सरकार द्वारा की गई थी. इस पुरस्कार के विजेता को 10 लाख नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाता है.
बता दें कि आशा भोसले को जिस ऑवर्ड से नवाजा जाने वाला है उसे उनकी बड़ी बहन और भारत रत्न लता मंगेश्कर को भी सम्मानित किया जा चुका है. कई साल पहले ही लता मंगेश्कर को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. अब उनकी बहन आशा भोसले को ये ऑवर्ड मिलने वाला है ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम फैन्स अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं और इस कमाल की सिंगर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं.