हैदराबाद स्थित फूड स्टार्टअप नरिश यू में मशहूर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने निवेश किया है. नरिश यू के को-फाउंडर कृष्णा रेड्डी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि सामंथा का निवेश नरिश यू के 2 मिलियन डॉलर के सीड फंडिंग के हिस्से के रूप में आता है.
कृष्णा रेड्डी ने ETRetail को जानकारी देते हुए बताया कि ये निवेश $2 मिलियन सीड राउंड का एक हिस्सा है, जिसे जनवरी में ब्रांड ने उठाया था और यह ब्रांड के पोस्ट-मनी वैल्यूएशन को 65 करोड़ रुपये तक ले जाता है.
बता दें कि सीड फंडिंग में निवेश करने वाले अन्य लोगों में ट्रायम्फ ग्रुप के वाई जनार्दन राव, डार्विनबॉक्स के सह-संस्थापक रोहित चेन्नामनेनी, जेरोधा के संस्थापक निखिल कामथ, गृहास के सह-संस्थापक अभिजीत पई और KIMS अस्पताल के सीईओ अभिनय बोलिनेनी शामिल हैं.
हैदराबाद स्थित फूड स्टार्टअप नरिश यू ब्रांड इन फंडों का मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों में इस्तेमाल करती है. इसमें अनुसंधान एवं विकास, बिक्री और विपणन में उपयोग करने की योजना शामिल है.
ये भी पढ़ेंः कृषि जागरण ने एग्री बजट पर विशेष सत्र का किया आयोजन, कई कृषि विशेषज्ञ रहे शामिल
नरिश यू ने अपने डेयरी सेक्टर को बढ़ाने के लिए कई प्रोडक्ट को लॉन्च किया है जिसमें प्लांट-बेस्ड, वीगन और लैक्टोज-फ्री दूध के विकल्प शामिल है. इसके साथ ही हाल ही में नरिश यू ने भी मोटे अनाज को बढ़ावा दिया है. जिसमें मिलेट एमएलके के दो फ्लेवर ओरिजिनल और चॉकलेट शामिल है. नरिश यू के उत्पाद इसकी वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और बिग बास्केट पर उपलब्ध हैं. इसके साथ ही नरिश यू ब्रांड के उत्पाद केरल, दिल्ली और मुंबई जैसे बाजारों में भी मिलते हैं.