E-NAM और ई-पेमेंट से बिक्री पर किसानों को मिलेगा 'कृषक उपहार योजना' का विशेष लाभ, जानें कैसे Success Story: आधुनिक खेती से किसान बना लाखों का मालिक, सालाना कमा रहा है 30 लाख रुपये! दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 17 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम का हाल किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 12 August, 2025 12:57 PM IST
खाद की किल्लत पर किसानों के लिए शिकायत का तरीका और जरूरी जानकारी ( सांकेतिक तस्वीर)

Fertilizer Update: खरीफ सीजन 2025 में किसानों को यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इससे उनकी फसलों पर असर पड़ सकता है. खाद की यह कमी उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों में देखी जा रही है. किसानों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने शिकायत निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही नकली खाद से बचाव के लिए भी जरूरी सुझाव दिए गए हैं.

बता दें कि किसान केवल प्रमाणित विक्रेताओं से ही खाद खरीदें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि समय पर समाधान हो सके.

सरकार से मिला 10 लाख मीट्रिक टन यूरिया

उत्तर प्रदेश को इस बार केंद्र सरकार से 10 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिला है, लेकिन अभी तक मात्र 5.37 लाख मीट्रिक टन ही किसानों तक पहुंचा है. डीएपी और एनपीके की कुल उपलब्धता 5.58 लाख मीट्रिक टन है. कृषि मंत्री ने कंपनियों की धीमी आपूर्ति पर नाराजगी जताई और ओवररेटिंग तथा बंडल बिक्री पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

प्रदेश में वर्तमान में 9.18 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 5.58 लाख मीट्रिक टन फास्फेटिक खाद उपलब्ध है, जो सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरित हो रही है. हालांकि रोजाना 48,384 मीट्रिक टन यूरिया की खपत के मुकाबले आपूर्ति मात्र 18,187 मीट्रिक टन हो पा रही है, जिससे किसानों को समस्या हो रही है.

इस नंबर पर करें किसान अपनी शिकायत दर्ज

यदि किसी किसान को खाद नहीं मिल रही हो या ओवररेटिंग की शिकायत हो, तो वे जिला कृषि अधिकारी, जिलाधिकारी के नियंत्रण कक्ष या राज्य स्तरीय उर्वरक कंट्रोल रूम, लखनऊ पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-2209650 उपलब्ध है. सरकार ने कहा है कि किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा.

यह बढ़ रही नकली खादों की मांग

साथ ही, नकली खाद की बिक्री भी बढ़ गई है, जो किसानों की फसलों के लिए खतरनाक है. गोंडा (यूपी) और रायसेन (मध्यप्रदेश) में नकली खाद पकड़ी गई है. किसानों से आग्रह है कि वे केवल सहकारी समितियों या प्रमाणित विक्रेताओं से ही खाद खरीदें और खरीदते समय बिल जरूर लें.

किसानों को चाहिए कि वे खाद की जरूरत से ज्यादा मात्रा में खरीदारी न करें और अफवाहों से सावधान रहें. किसी भी अनियमितता पर तुरंत शिकायत करें ताकि समस्या का समाधान हो सके. सरकार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

English Summary: Fake Fertilizer Helpline number Khad ki killat par shikayat DAP shortage
Published on: 12 August 2025, 01:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now