FAI Annual Seminar 2022: भारतीय उर्वरक संघ (The Fertilizer Association of India) द्वारा वार्षिक सत्र का आयोजन नई दिल्ली के पुलमैन होटल में किया गया है. इस तीन दिवसीय वार्षिक सत्र का उद्घाटन 7 दिसंबर को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा किया गया. ये वार्षिक सत्र '2030 तक उर्वरक क्षेत्र' के विषय को समर्पित किया गया है. इस वार्षिक सत्र का आज दूसरा दिन हैं जहां कृषि जागरण की टीम भी मौजूद रही.
बता दें कि इस सेमिनार में 1100 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उर्वरक कंपनियों ने हिस्सा लिया है. उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने भाषण में कहा कि भारत की संस्कृति है "वासुदेव कुटुम्बकम. इसका मतलब पूरा विश्व हमारा घर है और विश्व में भारत, उर्वरक उत्पादन के लिए बेहतरीन विकल्प है और वह पूरे विश्व को आकर्षित कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में ग्लोबल कम्पनियां भारत के साथ उर्वरक उत्पादन में बतौर पार्टनर काम करेंगी. इस वार्षिक सत्र में उर्वरक क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली 24 कंपनियों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा दो कंपनियों को 25-25 लाख के साथ गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया.
ये भी पढ़ें- FAI Annual Seminar: उर्वरक और कृषि चुनौतियों पर 3 दिन तक चलेगा ये विशाल कार्यक्रम
आपको यहां ये भी बता दें कि उद्घाटन समारोह के अवसर पर पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Limited) कंपनी के एमडी सुरेश कृष्णन को FAI का चेयरमैन बनाया गया. इससे पहले FAI के चेयरमैन के एस. राजू थे जो कि पद से रिटायर हो गए हैं.