देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 29 June, 2022 6:23 PM IST
धान को रोग और कीट से बचाव

धान के महत्व और उसमें होने वाली बीमारियों व कीट प्रबंधन को समझने के लिए कृषि जागरण ने एक वेबिनार का आयोजन किया. इस वेबिनार में बरसात के मौसम की वजह से धान में लगने वाले कीटों के रोकथाम के लिए विशेषज्ञयों ने किसानों को कई जरुरी सलाह दी. तो आइए जानते हैं वेबिनार में किन बातों पर चर्चा की गई और किसानों को किन-किन बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए.

वेबिनार में शामिल हुए मुख्य अतिथि गण

  • डॉ. अरूप के. मुखर्जी, प्रधान वैज्ञानिक, मॉलिक्यूलर प्लांट पैथोलॉजी, फसल संरक्षण विभाग

  • भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक

  • डॉ. नजम वारिस जैदी, वरिष्ठ सहयोगी वैज्ञानिक, प्लांट पैथोलॉजी, अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली,

  • डॉ. सुभाष चंदर, निदेशक, आईसीएआर-एकीकृत कीट के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र प्रबंधन, नई दिल्ली

  • डॉ सच्चिदानंद प्रसाद, कृषि विज्ञान, कृषि विज्ञान केंद्र, सीतामढ़ी, बिहार,

  • अमित मिश्रा और शरद सिकरवार फसल प्रबंधक-विपणन, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड

  • धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय विपणन कार्यकारी, इफको-एमसी फसल विज्ञान, बरेली

  • पुष्पेंद्र के.आर. सालारपुरिया, उत्पाद प्रबंधक, जेयू एग्री साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ें. जिन्होंने धान की फसल से संबंधित विषयों पर चर्चा की.

इस वेबिनार में संचालक (Moderator) के तौर पर कृषि जागरण के COO डॉ. पी. के. पंत थे. इन्होंने धान की फसल से संबंधित विषय पर देश के किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कई लाभकारी विषयों के बारे में जानकारी दी.  

इस वेबिनार में डॉ. राजीव कुमार ने बताया है कि कैसे किसानों को धान की फसल में कीटनाशक पदार्थ का सही मात्रा में प्रयोग करना जरूरी है. इसके बाद डॉ अरूप के. मुखर्जी ने बीज उपचार और उसके लाभों के बारे में बताया की कैसे इसके प्रयोग से फसल में कीट लगने की संभावना कम हो जाती है. इस संदर्भ में किसानों को विशेष जानकारी दी और साथ ही डॉ. नजम वारिस जैदी ने किसानों को यह बताया कि उन्हें अपने क्षेत्र से संबंधित रोग- प्रतिरोधी का चयन करना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी. वहीं इस वेबिनार में डॉ सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि धान की जो स्वर्ण वेरायटी है, उसका प्रयोग सीतामणी क्षेत्रों में काफी सफल रहा है, तो वहां के किसान भाई इस वेरायटी का प्रयोग कर लाभ उठा सकते हैं. इन सब के अतिरिक्त कृषि जागरण के इस वेबिनार में सुबोध गुप्ता, अमित मिश्रा और शरद सिकरवार जुड़े जो धानुका एग्रीटेक से हैं. उन्होंने इस वेबिनार में अपने प्रोडक्ट के बारे में किसानों को जानकारी दी, जो कीट प्रबंधन और धान में होने वाली बीमारियों के लिए बेहद कारगर साबित होता आया है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह इसका इस्तेमाल अपने खेत में कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : कृषि जागरण ने विश्व मधुमक्खी दिवस पर किया विशेष वेबिनार का आयोजन, जानें इसकी मुख्य बातें

इसके अलावा इस वेबिनार में बिहार के किसान राजीव कुमार ने धान में होने वाले रोग के विषय में पूछा और जानकारी प्राप्त की. कृषि जागरण के इस वेबिनार में कई तरह की चर्चाएँ की गई, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके. यदि आप हमारा यह पूरा वेबिनार देखना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर जाकर इस वेबिनार को विस्तार से देख सकते हैं.

English Summary: Experts gave advice to protect paddy from diseases and pests
Published on: 29 June 2022, 06:28 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now