देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 4 May, 2023 12:47 PM IST
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज यहां देश के प्रतिष्ठित श्री राम कालेज आफ कामर्स की दि मार्केटिंग सोसायटी द्वारा आयोजित मार्केटिंग समिट (Marketing Summit) को संबोधित किया. इसमें तोमर ने कहा कि भारत सरकार का जोर नई पीढ़ी को खेती की ओर आकर्षित करने और किसानों का मुनाफा बढ़ाने पर है. उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे समग्र कृषि को व्यवहारिक रूप से समझने के लिए पूसा संस्थान, नई दिल्ली सहित देश के प्रमुख संस्थानों का दौरा करें.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि भारत की दो प्रधानता हैं- कृषि और धर्म. धर्म का आशय यहां पूजा पद्धति से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी ही धर्म है. प्रकृति में प्रत्येक जीव का धर्म होता ही है. विद्यार्थियों-शिक्षकों का भी एक-दूसरे के प्रति धर्म होता है. माता-पिता, परिवार, मित्र, स्कूल-कालेज, प्रदेश-देश के प्रति जिम्मेदारी के भाव का धर्म धारण कर जीवन जीने से उसकी सार्थकता सिद्ध होती है, अन्यथा परिणाम नहीं मिलता. किसी भी विद्यार्थी की ग्राह्यता बहुत अच्छी होने पर व्यवहार में उसे सफलता मिलती ही है. इस प्रधानता को स्वीकार करके आगे बढ़ने पर सद्परिणाम आते ही हैं. हमारे वीर शहीदों ने अपना धर्म निभाया, इसी तरह सेना अत्यंत कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा का धर्म जज्बे से निभाती है. इसी प्रकार, कृषि हमारी प्रधानता है, जिसकी बहुत महत्ता है. यदि आपके पास पैसा है और खाने के लिए उत्पादों की कमी है तो कैसे काम चलेगा, इसलिए हमारे किसान भाई-बहन अभिनंदनीय हैं, जो अपनी आजीविका तो कमा ही रहे हैं, पूरे देश के प्रति खाद्यान्न की उपलब्धता के साथ अपना धर्म निभा रहे हैं.

भारत की दो प्रधानता: कृषि और धर्म

तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र, अन्यों के मुकाबले लंबे समय तक उपेक्षित रहा, लेकिन यह रीढ़ की तरह है, जिसके साथ हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के ताने-बाने को मुगल व अंग्रेज भी नहीं तोड़ सके. कोविड सहित पहले भी प्रतिकूल परिस्थितियों में कृषि क्षेत्र ने देश में अपनी सार्थकता सिद्ध की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारतीय कृषि की अहमियत और भी बढ़ गई है, भारत अब मांगने वाला देश नहीं है, बल्कि देने वाला देश बन गया है, दुनिया के अनेक देशों की हमसे अपेक्षाएं बढ़ गई हैं, उनके लिए भी हमें अपनी कृषि को और अच्छा करने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री मोदी किसानों सहित कृषि क्षेत्र को हमेशा प्रोत्साहन देते हैं और इसे बेहतर करने पर उनका पूरा जोर है, इसलिए एक के बाद एक अनेक ठोस योजनाएं भी बनाकर क्रियान्वित की जा रही हैं. सरकार ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए टेक्नालाजी का उपयोग भी सुनिश्चित किया है.

ये भी पढ़ें: कृषि क्षेत्र की गतिविधियों को सैटेलाइट के माध्यम से मॉनीटर करने के लिए कृषि मैपर एप लांच

करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छह-छह हजार रुपये वार्षिक उनके बैंक खातों में पूरी पारदर्शिता के साथ जमा कराए जा रहे हैं, इस रूप में अभी तक ढाई लाख करोड़ रुपए जमा कराए जा चुके हैं, जो पूरे के पूरे किसानों को मिले हैं. कार्यक्रम में कालेज की प्राचार्य प्रो. सिमरत कौर ने तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट किया. सूर्यप्रकाश व श्री राम मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष जय अंबानी, सचिव तनिष्क ने तोमर का स्वागत किया.

English Summary: Emphasis on attracting the new generation towards farming and increasing the profits of farmers - Tomar
Published on: 04 May 2023, 12:58 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now