ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक बड़ा एलान किया है. बुधवार को एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वह ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने ट्वीट में कहा कि जैसे ही ट्विटर के सीईओ पद के लिए कोई मिल जाता है, वैसे ही वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
एलन मस्क ने कहा कि जैसे ही मुझे इस काम का जिम्मा संभालने वाला कोई फूलिश मिलेगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा.
ट्विटर पोल के आधार पर दिया इस्तीफा
एलन मस्क ने सीईओ पद से इस्तीफे की घोषणा अपने रिजाइन के लिए किए गए पोल के नतीजों के बाद की. एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल के जरिए ट्विटर यूजर्स से पूछा कि उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, साथ ही उन्होंने वादा किया पोल का जो रिजल्ट आएगा, उसका वह पालन करेंगे. पोल में 57.5 फीसदी ट्विटर यूजर्स का जवाब हां रहा और 42.5 फीसदी लोगों का मत था कि मस्क को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. जिसके बाद उन्होंने अपने इस्तीफे का एलान किया.
मस्क टेस्ला को नहीं दे पा रहे समय
गौरतलब है कि पहले भी कयास लगाए जा रहे थे एलन मस्क ने जल्द ही ट्विटर सीईओ की पोस्ट छोड़कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मस्क ने हाल ही में कहा था कि वह ज्यादा दिनों तक ट्विटर के सीईओ के पद पर नहीं रह सकते हैं.
एलन मस्क ने 17 नवंबर को कहा था ट्विटर में बड़े बदलवा करने के लिए उन्हें काफी समय देना पड़ रहा है, जिसके कारण वह अपनी कंपनी टेस्ला को समय नहीं दे पा रहे हैं. ट्विटर को ज्यादा समय देने से टेस्ला के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.