कृषि विज्ञान केन्द्र, रानीचैरी में कार्यरत ई0 कीर्ति कुमारी को त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमान्डु नेपाल में 27-29 मई को आयोजित कृषि एवं सम्बन्धित विज्ञान से खाद्य सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (FAAS 2019) में एक्सीलेंस इन एक्सटेंशन पुरस्कार व श्रेश्ठ मौखिक पेपर प्रेजेन्टेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार इनके टिहरी जिले की महिलाओं के सषक्तिकरण व खाद्य विज्ञान के क्षेत्र में किये गये उत्कृश्ट कार्यों के लिए दिया गया। जिले में कृषि के जरिए किर्ति कई महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। इन क्षेत्रों में महिलाओं को राजगार के लिए कई प्रकार की समस्याएं थी लेकिन अब वो धिरे-धिरे दूर हो रही हैं. वहीं क्षेत्र की महिलाओं का मानना है कि उनको नई-नई जानकारी प्राप्त हो रही है जो उनके लिए काफी मददगार हैं.
मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र के कई दिग्गज मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। जिन्होंने किर्ति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. वहीं पुरस्कार मुख्य अतिथि डा0 रामेश्वर अधिकारी (निदेशक, शोध केन्द्र अनुप्रयुक्त विज्ञान व तकनीकी, नेपाल) व डा0 केशवराज अधिकारी (अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल) द्वारा प्रदान किया गया।
सहयोगी वैज्ञानिकों ने किया आभार व्यक्त
इस पुरस्कार के लिए चुनी जाने पर कीर्ति ने विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 वीवी आरसी पुरूशोत्तम (IAS), कृषि अपर सचिव, डा0 राम विलास यादव (IAS) अधिष्ठाता डा0 वी0पी0 खण्डूरी, निदेशक प्रसार डा0 अरविन्द बिजल्वाण, डीएम सोनिका (IAS), विनय कुमार (निदेशक, आर्गेनिक बोर्ड), आषीश भटगाई (PCS), डा0 एच0बी0 पन्त व अन्य सहयोगी वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया। कीर्ति ने कहा कि इस तरह के पुरस्कार पाकर उनका मनोबल काफी मजबूत होता। उन्होंने इस पुरस्कार को अपने गुरूजनों को समर्पित किया ।