हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है है. जिसमें कई महिला किसान की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें टिकरी सीमा के पास गुरुवार के पास तेज रफ़्तार में आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक चौंकाने वाली घटना में तीन महिला किसानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए इस खबर को.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में 26 नवंबर, 2020 से शुरू हुए तीन कृषि कानूनों (Three Agricultural Laws) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अगले महीने एक साल पूरा करेगा. दिल्ली के बाहरी इलाके में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.
वहीँ बताया जा रहा है कि टिकरी सीमा (Tickri Border) पर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद, महिलाएं पंजाब के मनसा जिले में अपने गाँव लौटने के लिए महिलाएं बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन (Bahadurgarh Railway Station) जाने के लिए ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थीं. तभी सामने से आ रहे तेज रफ़्तार में ट्रक ने महिला किसानों को टक्कर मार दी. जहाँ मौके पर तीन महिलाओं मौत हो गई एवं दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना सुबह 5 बजे हुई (The Incident Happened At 5 Am Morning)
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 5.45 बजे उस समय हुई जब महिलाएं झज्जर रोड पर डिवाइडर पर बैठी ऑटो-रिक्शा के इंतजार में बहादुरगढ़ में मानसा के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थीं.
इस खबर को भी पढ़ें - किसान आंदोलन: टिकैट के आंसुओं से बदल गई हवा, खाली हाथ लौटी पुलिस.
थाना बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 एसएचओ नर सिंह ने कहा कि घटना के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे थे.
सरकार ने की मुआवजे की घोषणा (Government Announced Compensation)
सड़क हादसे में हुई इस मौत पर, पंजाब सरकार ने तीन मृतक महिलाओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.