DUET PG, PHd Result 2022 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और पीएचडी (PhD) कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम (DUET Result 2022) घोषित कर दिए हैं.
ऐसे में जो भी उम्मीदवार DUET 2022 में डीयूईटी पीजी और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को स्कोरकार्ड चेक करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. इस लेख में स्कोरकार्ड चेक करने की पूरी प्रक्रिया हमने बताई हुई है.
इन स्टेप को फॉलो कर चेक करें DUET PG, PHd Result 2022
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर DUET PG Result के लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब लॉगिन का ऑप्शन आयेगा. इसमें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
अब सबमिट का बटन दबा दें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा.
अब अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें- NTA ICAR 2022: एनटीए ने ICAR AIEEA 2022 आवेदन पत्र किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में डीयूईटी पीजी और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, 20 सितंबर और 01 अक्टूबर 2022 को किया गया था. ये परीक्षा पूरे भारत के 28 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT मोड में आयोजित हुई थी. आपको यहां बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 76 मास्टर्स प्रोग्राम शामिल हैं.