DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो डीयू में यूजी कोर्स (Undergraduate Course) के लिए प्रवेश (Admission) की प्रक्रिया अगले महीने यानी सितंबर से शुरू हो सकती है. ऐसे में जो भी छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहते हैं, वो अपने सारे दस्तावेज तैयार रखें, ताकि एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होते ही वो आवेदन कर सकें.
डीयू ने एडमिशन पोर्टल किया लॉन्च
दरअसल, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi university admission 2022) ने एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in है. इस पोर्टल पर डीयू में एडमिशन से जुड़ी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई है.
डीयू ने एडमिशन की प्रक्रिया में किया बदलाव
बता दें कि इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. डीयू में पहले जहां एडमिशन 12वीं में मिले मार्क्स के कट ऑफ के आधार पर किया जाता था, तो वहीं अब इस साल CUCET के जरिए किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: DU Recruitment 2022: डीयू में निकली असिस्टेंट पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन
इसका मतलब है कि CUCET पास करने वालें छात्रों को ही दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला मिल सकेगा.
यहां आपको ये भी बता दें कि हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला को लेकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स की एक लिस्ट जारी की थी. इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे हैं कि डीयू में यूजी कोर्स के लिए अगले महीने से दाखिला शुरू हो सकता है.