DTC Mohalla Bus: दिल्ली की जनता को रोजाना परिवहन की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते लोग समय पर ऑफिस व कहीं घूमने के लिए समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. जहां दिल्ली की कुछ सीमित बसें मौजूद है, वह पर लोगों की इतनी भीड़ हो जाती है,कि बस स्टैंड पर कई लोगों को समय पर बस नहीं मिल पाती है. दिल्लीवासियों की इसी परेशानी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मोहल्ला बस/Mohalla Bus शुरू करने का फैसाला लिया है. दिल्ली की सड़कों पर करीब 670 नई मोहल्ला बसें दौड़ती दिखाई देगी.
बता दें कि मोहल्ला बसों की पहल की शुरुआत इस हफ्ते से ही होने वाली है. आइए सरकार के इस खास प्लान के बारे में हर एक डिटेल विस्तार से जानते हैं...
अब सड़कों पर दौड़ेगी नई इलेक्ट्रिक और मिनी बस
अब से राजधानी की सड़कों पर DTC की 390 इलेक्ट्रिक बसें/Electric Bus और 280 मिनी बसें दौड़ेगी. इस सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि कुछ बसों का प्रमाण पत्र आ गया है, जिसकी हमें बहुत ज्यादा जरुरत थी और यही कारण था कि परिचालन में रुकावटें आ रही थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि बाकी की कंपनियों ने शपथ पत्र देकर एक निश्चित समय में इसे लाने का वादा कर दिया है, जिसकी वजह से परिवहन सेवाओं में कोई समस्या नहीं आएगी.
अप्रैल और मई में हटेगी 476 बसें
दिल्ली सरकार ने बीते जनवरी से मार्च तक 790 बसों को दिल्ली की सड़कों से हटा दिया था. वो इसलिए क्योंकि ये बसें काफी पुरानी हो चुकी थी और धुआं भी फैला रही थी, जिससे पर्यावरण को अधिक नुकसान हो रहा था. वहीं, अब अप्रैल और मई में 476 बसें शामिल, इन्हें भी अब सड़कों से हटाने की तैयारी की जा रही है. इनके बदले नई बसों को लाया जायेगा और परिवहन व्यवस्था में नए सिरे से सुधार होगा.
हालांकि, दिल्ली सरकार ने शहर में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए कई पहल की है. मोहल्ला बस सेवा इसी कड़ी में एक और कदम है, जिसका उद्देश्य शहर के निवासियों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन विकल्प प्रदान करना है.
लेखक: रवीना सिंह