DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से टीजीटी, मल्टी टास्किंग स्टाफ, असिस्टेंट, मेडिकल पोस्ट के अंतर्गत 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें, डीएसएसएसबी का रजिस्ट्रेशन बुधवार 7 फरवरी 2024 से शुरू हो गया हैं. जो भी उम्मीदवार इस DSSSB 2024 की भर्ती में भाग लेना चाह रहे हैं और इन पदों की पात्रता पूरी करते हैं, उन्हें डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एप्लाई करना होगा.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, डीएसएसएसबी ने 2024 में किन किन पदों पर भर्ती निकाली है और आप घर बैठे कैसे कर सकते हैं आवेदन.
7581 रिक्त पदों पर भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने कुल 7581 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है, जो पदानुसार निम्नलिखित है-
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर - 5118 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ : 567 पद
- नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कुक व अन्य - 1896 पद
आयु सीमा कितनी रखी गई है?
डीएसएसएसबी द्वारा निकाले गए पदों पर जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए. इसके अलावा कार्मिक प्रशिक्षण विभाग या भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, आयु में छूट विभिन्न श्रेणियों पर लागू की जा रही है.
ये भी पढ़ें : किसानों को बड़ी राहत, MSP पर होगी सरसों की खरीद, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया ऐलान
DSSSB पदों के लिए ऑनलाइन एप्लाई
- अभ्यर्थी को सबसे पहले दिल्ली एसएसएसबी की वेबसाइट delhi.gov.in पर जाना है.
- अब आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है.
- भर्ती के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके सभी मांगी गई जानकारी भरनी है और अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
- अब अभ्यर्थी लॉगिन करके अपनी अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
- इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा.
- अभ्यर्थी फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अगे के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं.
DSSSB पदों के लिए आवेदन शुल्क
डीएसएसएसबी द्वारा निकाले गई भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. इसमें अनरिजर्व, OBC एवं EWS कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इसके अलावा SC/ST/PH वर्ग के अभ्यर्थी के लिए निशुल्क आवेदन रहेगा.