बिहार सरकार ने सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए बड़े राहत की घोषणा की है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने इस साल सूखे की मार से बेहाल हर एक किसान परिवार को 3500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
हर परिवार को मिलेंगे 3500 रुपये-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 22 अक्टूबर को प्रदेश के सूखा प्रभावित ज़िलों के प्रभावित किसानों के लिए विशेष सहायता के वितरण कार्य का शुभारंभ किया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल (Official Twitter Handle) पर लिखा- “बिहार के 11 सूखाग्रस्त ज़िलों के 96 प्रखंडों की 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्रामों व इनके अंतर्गत आने वाले सभी गांवों, टोलों व बसावटों के सभी प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के रूप में 3500 रुपये की राशि प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खाते (Bank Account) में हस्तांतरित की जा रही है.”
सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि, छठ से पहले सभी प्रभावित परिवारों के खाते में राशि का हस्तानांतरण कराने का निर्देश दिया गया है. कोई भी प्रभावित परिवार न छूटे इसका ध्यान रखने को भी कहा गया है.
छठ बिहार के बड़े त्योहारों में से एक है. ऐसे में छठ से पहले बिहार सरकार का यह क़दम सूखे से प्रभावित ज़िलों के किसानों के लिए थोड़ी राहत लेकर ज़रूर आएगा.
सूखे से किसानों का हुआ बेहद नुक़सान-
ग़ौरतलब है कि इस साल 2022 में कम बरसात की वजह से उत्तर भारत में कई राज्यों को सूखे के हालातों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बिहार के किसानों को भी सूखे से भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है. समय पर पानी न बरसने से एक ओर जहां धान की बुआई में देरी हुई तो दूसरी ओर जिन लोगों ने किसी तरह धान बो भी दिया था तो सूखे के कारण उनकी धान की उपज बर्बाद हो गई. बिहार के 11 ज़िले सूखे की मार झेल रहे हैं. ऐसे में यहां के किसानों के लिए जीवनयापन कठिन हो गया है. बिहार सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा कर उनके लिए मदद के रास्ते खोले हैं.
ये भी पढ़ें- मशरूम की खेती में बिहार नंबर 1, अन्य राज्यों के किसान देख हो रहे हैरान, जनिए इसकी विधि और उन्नत तरीका
पहले दिन सीएम ने पहुंचवाई 72 करोड़ रुपये की राशि-
विशेष सहायता और वितरण की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले दिन सूखे से प्रभावित किसान परिवारों तक 72 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि पहुंचाई.