New Digital Aadhaar App: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक बहुत जरूरी कागजात है, जिसका इस्तेमाल कई तरह के कार्यों में किया जाता है. अगर आप कहीं होटल, दुकान या एयरपोर्ट जैसी जगहों पर विजिट करते हैं, तो आपको अपना आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देना अनिवार्य होता है. लेकिन अब से आपको हर जगह अपना आधार कार्ड साथ लेकर घुमने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि भारत सरकार ने डिजिटल क्रांति की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को नया ‘आधार एप’ लॉन्च (New 'Aadhaar App' launched) किया है.
बता दें कि इस एप के जरिए नागरिक अब अपने आधार विवरण को डिजिटल तरीके से सत्यापित और साझा कर सकेंगे.
चेहरे से होगा आधार सत्यापन
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस एप को लॉन्च करते हुए बताया कि इससे आधार सत्यापन और अधिक आसान, तेज और सुरक्षित हो जाएगा. इस एप की सबसे खास बात है कि यह फेस आईडी (चेहरे से पहचान) के आधार पर पहचान की पुष्टि करेगा.
वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश में बताया – "अब किसी को भी फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक टैप में यूजर्स सिर्फ वही जानकारी साझा कर सकते हैं जो जरूरी है, जिससे उनकी निजता और डाटा पर पूरा नियंत्रण बना रहेगा."
QR कोड स्कैन कर होगा वेरिफिकेशन
इस एप के जरिए अब QR कोड स्कैन करके भी आधार सत्यापन किया जा सकता है, ठीक वैसे ही जैसे हम UPI से भुगतान करते हैं. इससे यूजर्स अपना आधार विवरण सुरक्षित और डिजिटल तरीके से साझा कर सकते हैं. फिलहाल यह आधार एप बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और इसे मजबूत प्राइवेसी फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स की गोपनीयता पूरी तरह से सुरक्षित रहे.