IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित LPG Price Cut: महंगाई से बड़ी राहत! घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 18 February, 2021 2:49 PM IST
India USA Farmer

वैसे तो भारत और अमेरिका के बीच बेशुमार फर्क है, लेकिन हम आपको अपनी इस आर्टिकल में भारत और अमेरिका के किसानों के बीच के फर्क के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर इन दोनों ही देशों के किसानों के बीच ऐसा क्या फर्क है, जिसके चलते एक ओर जहां अमेरिका के किसान आर्थिक तौर पर अत्याधिक समृद्ध हैं, तो वहीं हमारे देश के किसान बदहाली में ही अपना पूरा जीवन बिता देते हैं. एक ओर जहां अमेरिका के किसान आत्मनिर्भर हैं, तो वहीं भारत के किसान अभी भी धन प्राप्ति के लिए दूसरों पर आश्रित हैं. आइए नजर डालते हैं, उन सभी तथ्यों पर, जो इन दोनों ही देशों के किसानों के बीच के फर्क को बयां करते हैं-  

शिक्षा का है बहुत फर्क 

सर्वप्रथम दोनों देशों के किसानों के बीच मूल फर्क शिक्षा को लेकर है. एक ओर जहां अमेरिका के किसान कृषि करने के लिए शुरू से ही इसकी औपचारिक शिक्षा लेते हुए आए हैं. वहीं, हमारे यहां बिना किसी औपचारिक शिक्षा के ही कृषि करने का  प्रचलन रहा, जिसके चलते यहां के किसान अपेक्षा के अनुरूप फसल नहीं उगा सके. हालांकि, अब हम भी कृषि शिक्षा के महत्व को मद्देनजर रखते हुए इस पर जोर दे रहे हैं. अब भारत के किसान भी कृषि करने से पहले इसकी औपचारिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका के किसान शुरू से ही खेती करने से पहले औपचारिक शिक्षा ग्रहण करते हुए आ रहे हैं, जिसके चलते वहां के किसान हमारी तुलना में अत्याधिक समृद्ध माने जाते हैं.

 तकनीक

दूसरा सबसे बड़ा फर्क दोनों देशों के किसानों के बीच तकनीक को लेकर है. एक ओर जहां अमेरिका के किसान शुरू से ही खेती करने के लिए तकनीक का सहारा लेते हुए आए हैं, तो वहीं भारत के किसानों में तकनीक को लेकर शुरू से उतनी जागृति नहीं रही, जिसके चलते कहीं न कहीं हम अमेरिका से पीछे रह गए. अमेरिका के किसान तकनीक का सहारा लेकर बेहद ही अल्प समय में अत्याधिक मात्रा में फसल का उत्पादन कर लेते हैं. वहीं भारत के किसानों के बीच अभी भी तकनीक को लेकर उस स्तर का प्रचार प्रसार नहीं हो पाया है. हालांकि, अब भारत सरकार किसानों को तकनीक युक्त कर देना चाहती है, ताकि यहां के किसान भी उन्नत तकनीक का सहारा लेकर फसलों का उत्पादन कर सकें.

मौसम का मिजाज

भारत के किसानों को फसलों का उत्पादन करने हेतु मौसम के मिजाज पर निर्भर रहना पड़ता है. हमारे यहां के किसानों को फसलों का उत्पादन करने हेतु मानसून पर निर्भर रहना पड़ता है. प्रकृति की स्थिति पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसके चलते हमारे यहां के किसान उचित समय पर ही फसलों का उत्पादन कर पाते हैं, मगर अमेरिका के किसानों के साथ ऐसा नहीं है बल्कि वो तो अपनी उन्नत तकनीक का सहारा लेकर मौसम के मिजाज को अपने अनुसार ढाल लेते हैं.

English Summary: Difference Between USA and india's farmers
Published on: 18 February 2021, 02:52 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now