NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 23 March, 2023 2:31 PM IST

एग्री टेक कंपनी धानुका ने नव विक्रम संवत एवं विश्व जल दिवस के अवसर पर खास कार्यक्रम का आयोजिन किया, जिसमें मुख्य अतिथी के तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया.

धानुका का विश्व जल दिवस पर खास कार्यक्रम

नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री आवास पर शास्त्री जी द्वारा खेती करने की उनकी पहल को लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का जय जवान-जय किसान का नारा आज भी लोगों को प्रेरित कर रहा है. भारतीय किसानों को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की जरुर को पूरा करने के लिए हमारी सरकार उन्हीं की प्रेरणा पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन किसानों के कल्याण और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया. यदि भारत आज खाद्यान्न में आत्मनिर्भर है, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय शास्त्री जी को जाता है. मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे उनकी प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का व्यक्तित्व बहुत ही अतुलनीय रहा है. वर्ष 1965 में जब देश में खाद्यान्न संकट चरम पर था तब उन्होंने न केवल अपने सरकारी आवास पर खेती की, बल्कि 'जय जवान, जय किसान' के नारे के साथ देश के किसानों को खेत में जाने का आह्वान भी किया, ताकि एक देश के रूप में हम आत्मनिर्भर बनें और कभी दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. शास्त्री जी की तरह आज लोग हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करते हैं. इस दौरान तोमर ने कृषी सिंचाई और पीएम किसान योजना का भी उदाहरण दिया.

धानुका समूह के अध्यक्ष, आर. जी. अग्रवाल ने कहा, “ भारत में कृषि प्रयोजनों के लिए 70-80% पानी का उपयोग किया जाता है. इस समय हमें लगातार घटते भूजल स्तर को कम करने के लिए सिंचाई तकनीक में ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा देने की अत्यधिक आवश्यकता है. इस तरह की सटीक सिंचाई प्रणाली ने 60% से अधिक बंजर भूमि वाले इज़राइल जैसे देशों को उच्च गुणवत्ता और उच्च उपज वाली फसलों का उत्पादन करने वाले कृषि क्षेत्र में एक विश्व नेता के रूप में फलने-फूलने में सक्षम बनाया है. हमें एक देश के रूप में सटीक खेती को बड़े पैमाने पर अपनाने की जरूरत है, जिसके परिणामस्वरूप फसल की गुणवत्ता, उत्पादन और लाभप्रदता में वृद्धि के साथ-साथ पानी की बचत की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः धानुका ग्रुप ने 'इंडिया का प्रणाम हर किसान के नाम' अभियान को किया लॉन्च, जानें क्या है खास!

इस कार्यक्रम में शास्त्री जी के चित्र के अनावरण की शोभा बढ़ाने वाले अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों में गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, विजय सांपला, अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व केंद्रीय मंत्री, संसद वीरेंद्र सिंह और राजेंद्र अग्रवाल, डॉ. एन. श्रीनिवासन, एम्स के निदेशक, पी.के. सिंह, कृषि आयुक्त, डॉ. आर.एस. परोदा, पूर्व सचिव, डेयर और डीजी आईसीएआर, सत्य भूषण जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ, सुरेश जैन, भारतीय विकास परिषद, और आर.जी. अग्रवाल, अध्यक्ष, धानुका लिमिटेड व अन्य लोग मौजूद रहे.

English Summary: Dhanuka organized a special program on World Water Day, Agriculture Minister Narendra Tomar was also present in this occasion
Published on: 23 March 2023, 02:37 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now