किसानों को सम्मानित करने के लिए कृषि जागरण ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ लेकर आ रहा है. इस कार्यक्रम में अब कुछ ही दिन शेष हैं. यह कार्यक्रम 6-7-8 दिसंबर, 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा. इसी के साथ एक के बाद एक कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी कंपनियां कृषि जागरण की इस पहल में अपना साथ देने के लिए आगे आ रही हैं. अब इस लिस्ट में धानुका एग्रीटेक लिमिटेड का नाम भी जुड़ गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धानुका एग्रीटेक लिमिटेड भारत की एक प्रमुख एग्रोकेमिकल कम्पनी है जिसे फोर्ब्स पत्रिका ने भी एशिया प्रशांत की 200 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की श्रेणी में रखा है. भारत की अग्रणी एग्रो कैमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड Co-Sponsor के तौर पर MFOI को अपना सहयोग दे रही है.
दरअसल, धानुका का सहयोग देश के उन किसानों को पहचान दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो देश के लाखों किसानों के लिए ना केवल मिसाल पेश कर रहे हैं बल्कि अपनी तरक्की से उनके लिए कई रास्ते भी खोल रहे हैं. ऐसे में आइए कि इस कार्यक्रम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं-
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
-
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ में कृषि विश्वविद्यालयों से लेकर कई कृषि अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
-
इसके अलावा इस कार्यक्रम में कई कृषि कंपनियों की पार्टनर सहभागिता भी दर्ज की जाएगी.
-
किसानों के लिए MFOI के इस कार्यक्रम में कई तरह की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
-
देश के छोटे व आम किसानों को भी इस कार्यक्रम में बतौर विजिटर पास के साथ शामिल होंगे.
-
इस कार्यक्रम में देश के ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिसकी खेती से सालाना आय 10 लाख रुपये या फिर इसे अधिक है.
MFOI में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आपने अभी तक कृषि जागरण के MFOI कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आज ही मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाकार आवेदन करें.
वहीं, इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए लिंक पर विजिट करें. इसके अलावा, नॉमिनेट के लिए लिंक पर विजिट करें.