धानुका एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा “बिहार की कृषि, भारत का भविष्य – विकसित भारत 2047” विषय पर किसान सम्मेलन का भव्य आयोजन 11 जनवरी 2026 को होटल अतिथि, रामदयालु नगर, मुज़फ्फरपुर में किया गया. यह सम्मेलन भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.
इस सम्मेलन में नीति निर्धारकों, कृषि वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों तथा बिहार के विभिन्न जिलों से आए लगभग 450 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया, जो राज्य में कृषि के प्रति व्यापक जनभागीदारी और जागरूकता को दर्शाता है.
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना और अतिथियों के सम्मान के साथ हुई. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राज भूषण चौधरी जी ने किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषि में जल संरक्षण, कुशल जल प्रबंधन और टिकाऊ सिंचाई प्रणालियों की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन कृषि की दीर्घकालिक स्थिरता और ग्रामीण समृद्धि की कुंजी है.
इस अवसर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. गोपाल त्रिवेदी ने कृषि शिक्षा, अनुसंधान और किसानों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते हुए क्षेत्र-विशिष्ट तकनीकों और ज्ञान प्रसार को सशक्त करने की आवश्यकता बताई.
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार एवं भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डॉ. पी. के. चक्रवर्ती ने वैज्ञानिक आधार पर आधारित फसल सुरक्षा, कृषि आदानों के संतुलित उपयोग और पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धतियों की महत्ता को रेखांकित किया.