Dhanuka Herbicide Tizom: देश की अग्रणी कृषि-रसायन निर्माता कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एक नया खरपतवार नाशक 'टाईजोम' लांच किया है, जो गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले सभी प्रकार के खरपतवारों को नियंत्रित करने के साथ-साथ अधिकतम उपज लेने में किसानों की सहायता करेगा. मालूम हो कि जापान के निसान केमिकल कारपोरेशन के सहयोग से लॉन्च किया गया 'टाईजोम' एक ऐसा अद्वितीय खरपतवारनाशक है, जिसकी अनूठी संरचना (कम्पोजीशन) और तत्व गन्ने की फसल में खरपतवार नियंत्रण की क्रांति लाने में सक्षम है. 'टाईजोम' के दो मुख्य सक्रिय तत्व 'हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल 6%' और 'मेट्रिब्यूज़िन 50% डब्ल्यूजी' संकरी पत्ती, चौड़ी पत्ती और साइपरस रोटडंस (मोथा) जैसे खरपतवारों को नियंत्रित रखने का प्रभावकारी समाधान है. इस तरह यह गन्ने की खेती की पैदावार बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाता है.
गन्ना किसानों की आमदनी में होगी वृद्धि
टाईजोम को लांच करते हुए धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक (जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर) राहुल धानुका ने कहा, "टाईजोम खरपतवार नाशक हमारे गन्ने की खेती से सम्बंधित समाधानों को और भी मजबूती देगा. संकरी पत्ती, चौड़ी पत्ती और साइपरस रोटडंस (मोथा) जैसे खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए किसानों को एक प्रभावकारी उत्पाद देने से उनकी आमदनी में वृद्धि होगी." उन्होंने आगे कहा, "यह उत्पाद नवाचार के प्रयासों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और किसानों की आय में वृद्धि की दिशा में हमारे अनवरत प्रयासों का ही एक उदाहरण है. आने वाले महीनों में किसानों की सहायता हेतु कंपनी और भी समाधान लॉन्च करेगी."
बता दें कि भारतीय किसानों की आवश्यकता पूर्ति के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और फसल सुरक्षा प्रोडक्ट सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत धानुका एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा 6 बायोलॉजिकल, 2 खरपतवारनाशक और 1 कीटनाशक उत्पाद (प्रोडक्ट) के लांच के बाद 'टाईजोम' इस वित्तीय वर्ष में लॉन्च किया जाने वाला 10वां प्रोडक्ट है.
टाईजोम से गन्ना किसानों को होने वाले फायदे
टाईजोम का एक मुख्य फायदा यह है कि यह गन्ने की फसल को बिना कोई नुकसान पहुंचाए खरपतवार को टारगेट कर उसे समाप्त कर देता है. साथ ही, टाईजोम लम्बे समय तक खरपतवार पर नियंत्रण रखता है, जिससे किसान को लम्बी अवधि तक खरपतवार मुक्त फसल मिलती है.
जापान के निसान केमिकल कारपोरेशन की ओर से निसान एग्रो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) डॉ आर के यादव ने कहा कि कंपनी फसल पैदावार बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जो अंततः किसानों की आय में अच्छी बढ़ोतरी में सहायक होंगे. वही, निसान केमिकल कारपोरेशन जापान के (डेजिगनेशन) फुकागावा सान ने फसल समाधान के लाभों पर अपने विचार व्यक्त किए. जबकि धानुका में खर-पतवारनाशक के लिए सीनियर पोर्टफोलियो मैनेजर अमित मिश्रा ने टाईजोम की और जानकारी दी.
अमित मिश्रा ने कहा, "टाईज़ोम गन्ने की खेती को नुकसान पहुंचाए बिना अनचाहे पौधों को खत्म कर गन्नों को बड़ा और मजबूत होने में मदद करता है, जिससे फसल प्रचुर मात्रा में होती है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसानों के लिए टाईजोम को लांच करने के बाद कंपनी जल्द ही इस खर-पतवारनाशक को अन्य राज्यों में भी उपलब्ध कराएगी."