Delhi Water ATM: गर्मियां आते ही दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में पानी की किल्लत जनता के लिए एक गंभीर सकंट है. अक्सर देखा गया है कि दिल्लीवासियों को अपनी पानी की परेशानी को दूर करने के लिए मार्केट के उच्च दाम पर पानी को खरीदना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने लोगों की भलाई के लिए जल सकंट पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए जल्द ही करीब 5,000 वाटर ATM लगाएं जाएंगे.
बता दें कि राजधानी राजधानी में 5,000 वाटर एटीएम लगाने की घोषणा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की है. आइए दिल्ली सरकार की इस पहल के बारे में जानते हैं...
बाजारों और वाणिज्यिक क्षेत्रों में लगेंगे Water ATM
दिल्ली में वाटर ATM की योजना को शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा लगभग पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. सरकार की इस योजना के पहले चरण में दिल्ली के प्रमुख बाजारों और वाणिज्यिक क्षेत्रों में वाटर एटीएम/ Water ATM लगाए जाएंगे. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी राहत मिलेगी. इस संदर्भ में जल मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि सरकार जल्द ही लोगों को किफायती दर पर पानी उपलब्ध कराएगी. इस योजना के तहत लगाए जाने वाले वाटर एटीएम में प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर दोबारा उपयोग में लाने की भी व्यवस्था होगी. इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी.
एनसीआर में पहले से हैं वाटर एटीएम
यह योजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत चलाई जाएगी. बाजार संगठन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित की जाएगी. योजना को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा ताकि इसे शीघ्र लागू किया जा सके. वही, दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में पहले से ही वाटर एटीएम लोकप्रिय हैं. वहीं, नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) क्षेत्रों में यह सुविधा पहले से उपलब्ध है. अब दिल्ली सरकार भी इस मॉडल को अपनाते हुए शहर में 5,000 वाटर एटीएम लगाने की तैयारी कर रही है.
पानी की समस्या से राहत की उम्मीद
दिल्ली में कई ऐसे क्षेत्र है, जहां लोग पानी के टैंकरों पर निर्भर रहते हैं. इस योजना के सफल क्रियान्वयन से लोगों को पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है. सरकार का यह कदम दिल्लीवासियों के लिए गर्मियों में एक बड़ी राहत साबित हो सकता है.
लेखक - रवीना सिंह