देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय में हर कोई पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन उसके रेगुलर कॉलेजों में एडमिशन लेना उतना आसान नहीं है इसलिए डीयू ने छात्रों के लिए स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग(Sol) की सुविधा दी है जिसमें बेसिक पर्सेंटेज पर किसी भी राज्य के छात्र एडमिशन ले सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Sol) में यूजी और पीजी दोनों ही कोर्सेज के लिए आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो गई है. अभी उपलब्ध जानकारी के अनुसार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है.
इन नए कोर्सेज की हुई है शुरुआत
दिल्ली विश्वविद्यालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ग्रेजुएशन के पुराने कोर्सेज के अलावा इस बार रोजगार को ध्यान में रखते कुछ नए कोर्सेज की भी शुरुआत की गई है. जिसमें बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनेलाइजेज, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) अर्थशास्त्र जैसे विषय शामिल हैं. इन विषयों के अलावा मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (बीएलआईएससी) व मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (एमएलआईएससी) जैसे कुछ कोर्सेज भी चालू किए हैं.
कैसे करें आवेदन
डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Sol) में आवेदन करन के लिए आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं और वहां पर सबसे पहले मांगी गई जानकारी को भरें उसके बाद आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.