दिल्ली सरकार ने दिया छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया है. बता दें कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) ने आधिकारिक तौर अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. इन कोर्स में आवेदन की तिथि को 15 अगस्त से बढ़ा कर 31 अगस्त कर दिया गया है.
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है. डीएसईयू की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है.
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में कौन से कोर्स करवाए जाते हैं?
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) 12वीं के बाद छात्रों के लिए नए दरवाजे खोलता है. डीएसईयू में डिप्लोमा करवाए जाते हैं. खास बात यह है कि 12वीं के बाद छात्र ग्रेजुएशन के कोर्स के लिए साइंस, आर्टस् व कॉमर्स के कोर्स में दाखिला पा सकते हैं.
इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन, मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी के प्रोफेशनल कोर्स भी करवाए जाते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
डीएसईयू में कैसे करें आवेदन ( How to Apply DSEU)
-
सबसे पहले डीएसईयू की आधिकारिक वेबसाइट - ac.in पर जाएं.
-
होमपेज पर डीएसईयू यूजी एडमिशन 2022 के विक्लप कर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price: दिल्ली, मुंबई, पटना, यूपी समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत बेलगाम, जानें ताजा रेट
-
मांगी गई जानकारी का सही विवरण भर कर अपना पंजीकरण पूरा करें.
-
इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर लें तथा भविष्य के लिए लिए पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें या सेव कर लें.